नेपाल से लगते उत्तराखंड के 3 जिले, अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर रखी जा रही विशेष निगरानी

भारत के पड़ोसी मुल्क नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के बाद हालात बिगड़ चुके हैं. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली समेत उनके कई मंत्रियों को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ गया है. फिलहाल, पड़ोसी देश नेपाल के राजनीतिक हालात ठीक नहीं चल रहे हैं, जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नेपाल से लगी सीमाओं की सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक की. जिसमें उन्होंने कई अहम दिशा निर्देश दिए.

 

नेपाल से बॉर्डर साझा करता है उत्तराखंड: बता दें कि नेपाल, उत्तराखंड से सटा हुआ देश है. नेपाल के साथ उत्तराखंड लंबी सीमाएं साझा करता है. जिसमें पिथौरागढ़, चंपावत, उधम सिंह नगर जिले शामिल हैं. जो नेपाल बॉर्डर से लगे हुए हैं. इन जिलों की बॉर्डर से दोनों मुल्कों के नागरिक आवाजाही करते हैं. यहां से व्यापार से लेकर रोजगार आदि के लिए दोनों देशों के लोग आते जाते हैं.

इतना ही नहीं दोनों देशों के बीच रोटी-बेटी का रिश्ता भी माना जाता है. क्योंकि, उत्तराखंड की बेटियां नेपाल में ब्याह करती हैं तो वहां की बेटियां भी यहां आकर शादी करती हैं. तमाम संस्कृति भी करीबन मिलते जुलते हैं. दोनों देशों के बीच बॉर्डर से आवाजाही होती है.

 

दोनों देशों की सीमाओं को नदियां विभाजित है. इन पुलों के जरिए ही यहां के लोग वहां जाते हैं और वहां के लोग यहां आते हैं. ये पुल खास मौकों पर बंद भी कर दिए जाते हैं. खासकर जब भारत या नेपाल में चुनाव हो तो बॉर्डर को निर्धारित समय के लिए बंद कर दिया जाता है. कोरोनाकाल में भी बॉर्डर सील कर दिया गया था.

इसके अलावा आपात स्थिति या तनाव के माहौल पैदा होने पर बॉर्डर बंद कर दिए जाते हैं. बॉर्डर पर एसएसबी की ओर से सघन चेकिंग की जाती है. नेपाल से बड़ी संख्या में लोग रोजगार के लिए भारत का रुख करते हैं. उत्तराखंड में काफी संख्या में नेपाल से लोग आते हैं. वहीं, नेपाल में उपजे हिंसक और तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए उत्तराखंड सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है.

 

“नेपाल से लगती सीमा को ध्यान में रखते हुए पिथौरागढ़ पुलिस, एसएसबी जवानों के साथ मिलकर सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में काली नदी और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित गश्त कर रही है. साथ ही सघन तलाशी अभियान चला रही है.”

इसी कड़ी में सीएम धामी ने राज्य से जुड़ी सीमाओं की सुरक्षा को लेकर उच्चाधिकारियों, सीमा सुरक्षा बल और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तीन सीमांत जिलों चंपावत, पिथौरागढ़ और उधमसिंह नगर के जिला प्रशासन, सशस्त्र सीमा बल (SSB) के अधिकारी और पुलिस प्रशासन के लोग जुड़े.

बैठक में नेपाल से सटी उत्तराखंड की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर सुरक्षा को लेकर संपूर्ण स्थिति की समीक्षा की गई. सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नेपाल से लगी सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाए जाएं. वहां किसी भी असामाजिक या उत्पाती तत्व की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जाए.

 

सोशल मीडिया पर रखें नजर: उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर बारीकी से निगरानी रखी जाए. ताकि, किसी भी प्रकार की अफवाह, भ्रामक सूचना या उकसाने वाले पोस्ट पर समय रहते कार्रवाई की जा सके. उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि वे केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों और एसएसबी के साथ लगातार संपर्क एवं समन्वय बनाकर काम करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!