Andhra Pradesh Temple Incident: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में शनिवार को भारी भीड़ के दौरान भगदड़ मच गई. इस हादसे में 9 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. हादसा उस वक्त हुआ जब मंदिर में विशेष पूजा के लिए हजारों लोग जुटे थे.
भीड़ अचानक बेकाबू हो गई और धक्का-मुक्की के बीच कई लोग जमीन पर गिर पड़े. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी हालात संभालने की कोशिश करते रहे, लेकिन भगदड़ इतनी तेज थी कि कई लोगों को बचाया नहीं जा सका. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
सीएम ने जताया दुख
इस दुखद घटना पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा, “श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ की घटना से हड़कंप मच गया. इस दुखद घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु अत्यंत हृदयविदारक है… मैंने अधिकारियों को घायलों को शीघ्र और उचित उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए हैं…” मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है.
















Leave a Reply