गुरुकुल नारसन स्थित स्टील फैक्टरी के 33/11 केवी सब स्टेशन पर बिजली चोरी व मीटर से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। मामले में ऊर्जा निगम में काम कर रहे उपनलकर्मी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
बिजली चोरी और लाइन लॉस के मामले में हरिद्वार जिला हमेशा से चर्चाओं में रहा है। इसे लेकर विभागीय कार्यशैली पर भी सवाल उठते रहे हैं। किसानों पर बकाया बिजली बिलों पर कार्रवाई के विरोध में किसान संगठनों की ओर से पूर्व में दिए गए धरनों में भी स्टील फैक्टरियों पर बिजली चोरी के आरोप लगाए।
इन सबके बीच नारसन पुलिस ने सब स्टेशन गुरुकुल नारसन बिजली घर के बाहर कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया है। पूछताछ करने पर इन्होंने फैक्टरी के मीटर छेड़छाड़ की बात को स्वीकार किया है। सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी
गुरुकुल नारसन स्थित स्टील फैक्टरी के 33/11 केवी सब स्टेशन का मामला
मंगलौर, सहायक अभियंता (मापक) ग्रामीण रुड़की और अधिशासी अभियंता (मापक) विद्युत परीक्षण खंड रुड़की मौके पर पहुंचे और जांच की। जांच में छेड़छाड़ की पुष्टि के बाद अवर अभियंता अभिषेक कुमार ने मंगलौर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इसमें आरोप लगाया के गया है कि वासू स्टील फैक्टरी के मीटर से छेड़छाड़ में चार अज्ञात आरोपी और उपनलकर्मी अकरम अली सीधे तौर पर शामिल हैं।
प्रभारी अमरजीत ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच में जितने लोगों की भी संलिप्तता देव मिलेगी उनके खिलाफ सख्त तह कार्रवाई की जाएगी













Leave a Reply