UKSSSC : आज SIT सुबूत तलाशने हल्द्वानी पहुँचेगी

हरिद्वार के कॉलेज से परीक्षा के दौरान यूकेएसएसएससी के प्रश्न पत्र लीक होने के बाद बवाल मचा तो प्रदेश सरकार ने एसआईटी का गठन कर दिया। शुक्रवार को एसआईटी हल्द्वानी पहुंचेगी। वह दो दिनों तक इस प्रकरण में सुबूत इकट्ठा करेगी। इसके लिए परीक्षार्थियों के बयान दर्ज होंगे।

स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले की जांच आमजन और अभ्यर्थियों के सामने होगी। न्यायमूर्ति

अक्तूबर से दो दिन सर्किट हाउस में होगी जनसुनवाई

03

6

जनसुनवाई का उद्देश्य सभी अभ्यर्थियों, नागरिकों और हितधारकों की बातें सीधे आयोग तक पहुंचाना है। आयोग की जांच को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए जरूरी है कि लोग अपनी शिकायतें और सुझाव रख सकते हैं। शैलेंद्र सिंह नेगी, अपर जिलाधिकारी

(सेवानिवृत्त) यूसी ध्यानी की अध्यक्षता में गठित एकल सदस्यीय

जांच टीम तीन और चार अक्तूबर को सर्किट हाउस काठगोदाम में जनसुनवाई करेगी।

बृहस्पतिवार शाम टीम हल्द्वानी आ जाएगी। शुक्रवार सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक और शनिवार सुबह 10 बजे से 11 बजे तक जनसुनवाई होगी।

इसमें ही टीम उन सभी से मुलाकात करेगी जो उन्हें कोई सूचना देना चाहता हो या परीक्षा से जुड़ा कोई सबूत देना चाहता हो। शनिवार की दोपहर 1 बजे आयोग की टीम देहरादून के लिए निकलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!