हकीम ने इलाज के बहाने हिंदू दंपति का कर दिया मंतातरण।
हरिद्वार : मामला जनपद हरिद्वार का है बताया जा रहा है की । दंपत्ति के बेटे ने रानीपुर कोतवाली में उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम एक्ट के अंतर्गत विकास नगर के एक हकीम पर उसके माता पिता का मंतारण करके धर्म परिवर्तन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है ।
तहरीर में दंपति के बेटे कुंदन ने बताया की उसकी मां को कमर दर्द की शिकायत थी पिछली सर्दियों में दर्द ज्यादा बढ़ गया था जिसके बाद उनके एक परिचित ने उन्हें विकास नगर के एक हकीम के बारे में जानकारी दी थी । जिसके बाद दंपति चरण सिंह और संगीता देवी इलाज के लिए हकीम मुफ्ती आदिल के पास आए थे हकीम मुफ्ती मुस्लिम धर्म गुरु भी है।
कुंदन में आरोप लगाते हुए कहा की हकीम ने उसके माता पिता को धन और जमीन का लालच देकर उनका मंतातरण कर दिया है , बीते कुछ समय से उसके पिता चरण सिंह मुस्लिम टोपी पहनने लगे है एवं, अल्लाह अल्लाह का नाम भी जपने लगे है ।
आरोप है की पहले भी हकीम ने कई हिंदू गरीब परिवार के लोगों को धन का लालच देकर उनका मंतातरण कर दिया हैं। चरण सिंह की पत्नी संगीता ने बताया की जब वह इलाज के लिए हकीम के पास गए थे तो हकीम ने उनके पति से आधे घंटे अकेले में बाद की थी और उसके बाद कई बार उनके पति हकीम से मिलने अकेले चले गए थे। संगीता ने बताया की हकीम ने इलाज के लिए उनको एक चूरन दिया था जिसे खाने के बाद उन्हें दर्द से काफी राहत भी मिली थी । लेकिन चूरन खाने के बाद उनके पति मुस्लिमो जैसा व्यवहार करने लगे थे वह टोपी पहनकर कलमा पढ़ने लगे थे। जिसके बारे मैं संगीता ने अकीम से फोन पर बात भी की थी तो हकीम सिंह ने कहा कि ऐसा होता है ।
युवक ने तहरीर में बताया की उसके परिवार को हकीम से जान का खतरा है , लिहाजा हकीम के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएं। युवक की तहरीर पर एवं मामले की गंभीरता हो देखते हुए रानीपुर कोतवाली ने हकीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है ।
वहीं एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया की मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।