बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान रुद्रनाथ यात्रा पर पहुंची हैं। वह बुधवार को हेलीकॉप्टर से गोपेश्वर पहुंची थीं और उन्होंने लिविंठी बुग्याल में रात बिताई। आज (बृहस्पतिवार) वह रुद्रनाथ के लिए रवाना हुई हैं और आज रात रुद्रनाथ में ही विश्राम करेंगी।
अभिनेत्री ने भी ग्रामीणों से बातचीत कर गांव के जीवन दर्शन को करीब से देखा और जाना। जानकारी के अनुसार पहले पड़ाव पर अभिनेत्री ल्वींटी बुग्याल पहुंच गईं हैं और यहां वह रात्रि विश्राम करेंगी। यहां से गुरुवार को वह रुद्रनाथ धाम के लिए निकलेंगी। वह 17 अक्टूबर को रुद्रनाथ धाम के कपाट बंद होने के उत्सव में शामिल होंगी।
रास्ते में अभिनेत्री झोपड़ीनुमा ढाबों में रुकीं और चाय पीते हुए ढाबा संचालक युवाओं से यहां की धार्मिक मान्यता के साथ-साथ स्थानीय व्यंजनों, लोक जीवन को लेकर चर्चा की। बताया गया कि अभिनेत्री यहां के लोक जीवन के साथ प्राकृतिक सुंदरता से खासी प्रभावित हुईं हैं।













Leave a Reply