पिथौरागढ़। विषखोली निवासी भावना देवी मुर्गी पालन कर सालाना 2.64 लाख रुपये कमा रही हैं। उन्होंने ऐसा कर खुद आत्मनिर्भर बनने के साथ ही अन्य महिलाओं को भी स्वरोजगार की राह दिखाई है।
भावना देवी ने ग्रामोत्थान से 75 हजार रुपये और ग्रामीण बैंक से दो लाख रुपये का ऋण लिया। उन्होंने 25 हजार रुपये स्वयं वहन कर मुर्गी फार्म स्थापित किया। 1500 चूजों के पालन से शुरुआत की। उनकी मेहनत सफल रही। उन्होंने मुर्गी पालन के लिए आधुनिक और सुरक्षित शेड तैयार किया। व्यवसाय की शुरूआत में मुर्गियों की बीमारी, देखभाल, बाजार में बिक्री की समस्या आयी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। वर्तमान में वह स्थानीय और जिला मुख्यालय के बाजार में 120 रुपये प्रतिकिलो मुर्गी की बिक्री कर आत्मनिर्भर बनी हैं। हर महीने वह मुर्गी पालन से 22 हजार रुपये से अधिक का शुद्ध लाभ कमा रही है।
जय राधा स्वामी स्वयं सहायता समूह की है अध्यक्ष
भावना देवी जय राधा स्वामी स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष है। वह मनमहेश स्वायत्त सहकारिता आजीविका संघ गौरीहाट, मूनाकोट की शेयर धारक भी है। उन्हें समूह की बैठकों के माध्यम से रीप परियोजना के व्यक्तिगत उद्यम की जानकारी प्राप्त हुई। वहीं से प्रेरित होकर मुर्गी पालन की जानकारी ली और इस व्यवसाय को शुरू किया।













Leave a Reply