जमीन बेचने के नाम पर करोड़ो की ठगी , महिला व उसका NRI बेटा निकले आरोपी

जमीन की मालिक सरोजनी गोसाईं को मुख्तारेआम पर 50 लाख रुपये की अग्रिम राशि दी गई और उन्हें जमीन का कब्जा भी मिल गया, लेकिन आरोप है कि बाद में सरोजनी के मन में लालच आ गया और उन्होंने अपना मुख्तारनामा रद्द कर दिया।

सेलाकुई के अटक फार्म इलाके में करोड़ों की जमीन बेचने के बहाने एक महिला और उसके एनआरआई बेटे पर करोड़ों रुपये की ठगी का आरोप है। एक पीड़ित ने एसएसपी को लिखित शिकायत देकर आशंका जताई है कि आरोपी उस जमीन से करोड़ों की ठगी करने के बाद जल्द ही देश छोड़कर भाग सकते हैं। फिलहाल सेलाकुई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि निगम रोड निवासी योगेश शर्मा ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने और उनके रिश्तेदार योगेंद्र कुमार शर्मा ने मिलकर अटक फार्म में पांच करोड़ रुपये में जमीन खरीदने का सौदा किया था। जमीन की मालिक सरोजनी गोसाईं को मुख्तारेआम पर 50 लाख रुपये की अग्रिम राशि दी गई और उन्हें जमीन का कब्जा भी मिल गया, लेकिन आरोप है कि बाद में सरोजनी के मन में लालच आ गया और उन्होंने अपना मुख्तारनामा रद्द कर दिया।

सरोजनी ने अचानक जमीन की कीमत बढ़ाकर आठ करोड़ रुपये कर दी और अपने भाई रामबीर को नया मुख्तारेआम बना दिया। इस करार को बनाए रखने के लिए प्रार्थी से एक करोड़ 25 लाख रुपये और लिए। कुछ कानूनी विवाद की समाप्ति के साथ रजिस्ट्री कराने का आश्वासन दिया। शर्मा का आरोप है कि इस बहाने पिछले 10 वर्षों में मुकदमा खर्च और फीस के नाम पर भी उनसे लाखों रुपये लिए गए। सरोजनी ने यह रकम जमीन की कुल राशि में शामिल करने का आश्वासन दिया था

प्रार्थी ने बताया कि उन्होंने अगस्त 2025 में विक्रय पत्र (सेल डीड) के लिए संपर्क किया तो सरोजनी का व्यवहार बदल गया। उन्होंने रामबीर का मुख्तारनामा भी निरस्त कर दिया और अपने एनआरआई पुत्र विनय को नया मुख्तारेआम नियुक्त कर दिया। आरोप है कि बाद में दोनों ने जमीन बेचने से मना कर दिया। पिछली रकम भूल जाने की धमकी दी। बाद में उनके बेटे ने भी धमकाया। शिकायतकर्ता ने आशंका जताई है कि आरोपी उस जमीन को कई और लोगों को बेचकर मोटी रकम वसूल चुके हैं और कभी भी देश छोड़कर भाग सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!