पौड़ी। पौड़ी जिले के ऊपर चोपड़ा वार्ड नंबर–10 से चोरी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, एक परिवार 26 अक्टूबर को अपने रिश्तेदार की शादी में गया हुआ था। इसी बीच, अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया।
शादी में गई थी फैमिली, लौटे तो टूटा मिला ताला
परिवार के लौटने पर घर का ताला टूटा मिला और भीतर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पाया गया। घर की मालकिन ने बताया कि उन्होंने घर के आस-पास एक महिला और एक युवक को घूमते हुए देखा था, जिन पर उन्हें संदेह है।
पुलिस को दी गई सूचना, लेकिन जांच पर उठे सवाल
घटना की जानकारी तुरंत 112 नंबर पर दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हालांकि, परिवार का आरोप है कि पुलिस ने शुरुआत में शिकायत दर्ज करने में आनाकानी की और पीड़िता से उल्टे-सीधे सवाल पूछे।
संदेहियों से हुई एकांत में पूछताछ, लेकिन पीड़ित परिवार असंतुष्ट
पुलिस ने जिन व्यक्तियों को संदेह के आधार पर बुलाया, उनसे एकांत में पूछताछ की गई। परिवार का कहना है कि पुलिस का रवैया ऐसा था मानो जांच चोरों की जगह घर की मालकिन की हो रही हो।
महिला आयोग में पहुंचेगी शिकायत
पुलिस से निराश होकर पीड़ित परिवार अब महिला आयोग का दरवाज़ा खटखटाने की तैयारी में है। घर की मालकिन का कहना है, “पुलिस से अब किसी न्याय की उम्मीद नहीं बची, अब अंतिम आस सिर्फ महिला आयोग है।”
अब नजर महिला आयोग की भूमिका पर
देखना यह होगा कि महिला आयोग इस मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई करता है या यह मामला भी कागज़ों में दबकर रह जाएगा।
Leave a Reply