देहरादून (Uttarakhand News): राजधानी के तहसील चौक (Tehsil Chowk Dehradun) पर सोमवार को एक सनसनीखेज घटना ने पुलिस प्रशासन को हिला दिया। ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात महिला सिपाही रेशमा पर एक विक्रम चालक (Vikram Driver) ने जानलेवा हमला करने की कोशिश की। चालक ने पहले धमकी दी — “तुझे कल का सूरज नहीं देखने दूंगा”, और अगले ही दिन सच में विक्रम वाहन चढ़ाने की कोशिश कर डाली।













Leave a Reply