30 से ज्यादा लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले लुटेरे को उत्तराखंड एसटीएफ ने दबोचा। ऐसे लुटाता था लोगों को।

देहरादून : उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 30 से ज्यादा लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर लुटेरा एसटीएफ उत्तराखंड के हत्थे चढ़ा है। आरोपी के खिलाफ लूट, चोरी और हत्या के प्रयास के कुल 38 मुकदमे दर्ज हैं। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पुलिस ने उस पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी रखा था। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

 

 

 

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि पिछले साल 11 मार्च को बाजपुर निवासी शेर मोहम्मद की मोटरसाइकिल रोककर दो बदमाशों ने लूट की थी। बदमाशों ने उनसे 50 हजार रुपये और अन्य सामान लूट लिया था। इसी तरह 16 दिन बाद मुरादाबाद में लकड़ी ठेकेदार अख्तर हुसैन निवासी कुंदरकी अपने घर लौट रहे थे। बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल रोकी और डरा धमकाकर 1.70 लाख रुपये लूट लिए थे। पुलिस ने जब पड़ताल की तो इसमें सगीर निवासी मोहल्ला हाजीपुर, कस्बा टांडा, रामपुर का नाम आया था।  पुलिस को पता चला कि रामपुर के इस बदमाश ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कई घटनाओं को अंजाम दिया है। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी उत्तर प्रदेश में घोषित है। इस पर उत्तराखंड पुलिस ने भी उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। बदमाश लगातार पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा था। इसके लिए पिछले दिनों दिल्ली में होने की जानकारी मिली थी। इंस्पेक्टर अबुल कलाम व दरोगा यादवेंद्र बाजवा की टीम बीते एक सप्ताह से उस पर दिल्ली में नजर रखे हुए थी। टीम ने सर्विलांस और मुखबिरों की सूचना के आधार पर सगीर को बाबूनगर मुस्तफाबाद दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!