देहरादून। ग्रामीण एवं दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने के उद्देश्य से श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय और श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून के सौजन्य से मंगलवार, 18 नवम्बर 2025 को श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, सहसपुर में कैंसर जागरूकता एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया।
शिविर में 2104 मरीजों ने निःशुल्क जांच और परामर्श सेवाओं का लाभ उठाया।
मुख्य अतिथि विधायक सहदेव सिंह पुण्डीर और विशिष्ट अतिथि मुफ्ती रईस अहमद कास्मी ने किया शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सहदेव सिंह पुण्डीर, विधायक सहसपुर, विशिष्ट अतिथि मुफ्ती रईस अहमद कास्मी, एवं एसजीआरआर पब्लिक स्कूल सहसपुर के प्रधानाचार्य प्रभात भण्डारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
अपने संबोधन में विधायक सहदेव सिंह पुण्डीर ने कहा कि
“श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ग्रामीण और पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा की नई रोशनी जगा रहा है। चेयरमैन श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज के मार्गदर्शन में दी जा रही यह सेवाएँ हजारों ज़रूरतमंद लोगों के लिए जीवनदायिनी सिद्ध हो रही हैं।”
कैंसर जागरूकता पर विशेषज्ञ व्याख्यान
शिविर में अस्पताल के वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ. पंकज कुमार गर्ग ने कैंसर के प्रारंभिक लक्षण, रोकथाम, स्क्रीनिंग और समय पर उपचार के महत्व पर विस्तृत वैज्ञानिक जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि—
-
प्रारंभिक अवस्था में कैंसर का उपचार अधिक प्रभावी होता है
-
महिलाओं के लिए नियमित मैमोग्राफी एवं पैप स्मीयर टेस्ट अत्यंत आवश्यक
-
मुख कैंसर के लिए समय-समय पर जांच जीवनरक्षक साबित हो सकती है
विशिष्ट अतिथि मुफ्ती रईस अहमद कास्मी ने कहा कि
“जरूरतमंदों की सेवा ही सच्ची इंसानियत है और ऐसे स्वास्थ्य शिविर गरीब एवं वंचित वर्ग के लिए अत्यंत लाभकारी हैं।”
कई विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने किया परीक्षण
शिविर में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों का परीक्षण किया, जिनमें शामिल थे—
-
कैंसर सर्जन – डॉ. पंकज कुमार गर्ग
-
न्यूरोलॉजिस्ट – डॉ. संजय चौहान
-
हृदय रोग विशेषज्ञ – डॉ. मोहम्मद काजिम
-
स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ – डॉ. अनामिका
-
मेडिसिन विभाग – डॉ. नियाज अहमद, डॉ. राशिद, डॉ. शोभित
-
शिशु रोग विशेषज्ञ – डॉ. शिप्रा चौहान
-
ईएनटी विशेषज्ञ – डॉ. आयुषी
-
मनोरोग विशेषज्ञ – डॉ. सुमित खत्री
-
हड्डी रोग विशेषज्ञ – डॉ. प्रितिश गौतम
-
सर्जन – डॉ. पुश्किन
-
त्वचा एवं यौन रोग विभाग – डॉ. आमिर
-
दंत रोग विशेषज्ञ – डॉ. शिवानी थपलियाल
-
फिजियोथेरपी विशेषज्ञ – डॉ. शमा, डॉ. तबस्सुम
निःशुल्क जांचें और दवाइयों का वितरण
शिविर में निम्न सेवाएँ निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं—
-
ईसीजी
-
ब्लड शुगर
-
ब्लड प्रेशर
-
अन्य आवश्यक डायग्नोस्टिक जांचें
-
जरूरतमंद मरीजों को दवाइयाँ प्रदान की गईं
शिविर की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले
शिविर को सफल बनाने में एसजीआरआर संस्थान के कई अधिकारियों और स्टाफ ने महत्वपूर्ण योगदान दिया —
पीआरओ सुहेब खान, पीआरओ फैज अहमद फैजी, जनसंपर्क अधिकारी दिनेश रतूड़ी, शाहनवाज खान (इंचार्ज रिकॉर्ड सेक्शन),
शिक्षक आरती सकलानी, प्रेमलता सकलानी, रचना ठाकुर, सीमा खर्कवाल, हेमलता जोशी, कामिनी गुप्ता, तनुज कुमार, आलोक राणा, एवं समस्त सहयोगी स्टाफ।













Leave a Reply