देहरादून, पिता की आकस्मिक मृत्यु के बाद शिक्षा संकट से जूझ रही दो बहनों—चित्रा और हेतल—ने मंगलवार को जिलाधिकारी सविन बंसल से न्याय की गुहार लगाई। पिता के निधन के बाद परिवार आर्थिक तंगी में आ गया था, जिसके कारण चित्रा की बी.कॉम (ऑनर्स) में प्रवेश प्रक्रिया रुक गई थी और बैंक ऋण न चुका पाने की स्थिति में उनके घर पर भी संकट मंडरा रहा था।













Leave a Reply