देहरादून। समान कार्य के लिए समान वेतन और नियमितीकरण की मांग को लेकर उपनल कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। परेड ग्राउंड में चल रहा धरना मंगलवार को नौवें दिन भी जारी रहा। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के बीच हुई वार्ता किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी।
प्रदेश संयोजक विनोद गोदियाल ने बताया कि उन्हें सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के साथ बातचीत के लिए बुलाया गया था, लेकिन कर्मचारियों की मुख्य मांग—समान वेतन और नियमितीकरण— पर सरकार की ओर से कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया।
इधर, कांग्रेस ने भी उपनल कर्मचारियों के आंदोलन को खुला समर्थन दिया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल धरना स्थल पहुंचे और सरकार पर गंभीरता से निर्णय लेने का दबाव बनाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चाह ले तो उपनल कर्मियों का नियमितीकरण जल्द किया जा सकता है, और वित्तीय भार की स्थिति में केंद्र सरकार से सहायता भी प्राप्त की जा सकती है।
उधर, राज्य निगम कर्मचारी महासंघ ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजकर उपनल कर्मियों की मांगों पर संवेदनशीलता से विचार करने की अपील की है। ज्ञापन पर प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रकाश राणाकोटी और प्रदेश महामंत्री नंदलाल जोशी के हस्ताक्षर हैं।
धरना स्थल पर मंगलवार को कर्मचारियों की बड़ी संख्या मौजूद रही, जिनमें हरीश कोठारी, विनय प्रसाद, महेश भट्ट, प्रदीप सिंह चौहान, भूपेश नेगी समेत कई पदाधिकारी शामिल रहे।













Leave a Reply