देहरादून। शहर के एक कैफे में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सोमवार दोपहर मिली सूचना के बाद दमकल विभाग की टीम तुरंत हरकत में आई और तेजी से मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन समय रहते की गई कार्रवाई ने बड़ी दुर्घटना को होने से रोक दिया।
सूचना मिलते ही फायर यूनिट ने कैफे में प्रवेश कर आग को फैलने से रोकने का प्रयास शुरू किया। इस दौरान टीम ने कैफे के अंदर रखे ज्वलनशील गैस सिलिंडरों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे विस्फोट जैसी किसी बड़ी घटना की आशंका टल गई।
जनहानि से बचाव:
घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। न ही कोई व्यक्ति घायल हुआ। दमकल कर्मियों की तत्परता और कुशलता के कारण आग पर समय रहते पूरी तरह नियंत्रण पाया जा सका। स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है।
फिलहाल दमकल विभाग आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच में जुटा है।












Leave a Reply