देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित 20वीं राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता में ग्लोरियल इंटर कॉलेज डीडीहाट (पिथौरागढ़) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
पीएम श्री राजकीय माध्यमिक विद्यालय संतूधार (पौड़ी गढ़वाल) ने द्वितीय स्थान, जबकि सेंट एडम्स पब्लिक स्कूल अयारतोली गरूड़ (बागेश्वर) ने तृतीय स्थान हासिल किया।
13 जिलों की टीमों ने किया प्रतिभाग
प्रतियोगिता का आयोजन देहरादून के सीआईएमएस कॉलेज, कुआँवाला में किया गया, जिसमें उत्तराखंड के सभी 13 जनपदों की टीमों ने हिस्सा लिया।
27 नवंबर को आयोजित स्क्रीनिंग परीक्षा में 1 घंटे में 50 प्रश्न हल करने थे, जिसके आधार पर 6 श्रेष्ठ टीमों — अल्मोड़ा, पौड़ी, चमोली, बागेश्वर, देहरादून और पिथौरागढ़ को फाइनल राउंड के लिए चुना गया।
6 रोचक राउंड में हुई मुख्य प्रतियोगिता
मुख्य क्विज को आकर्षक और प्रतिस्पर्धात्मक बनाने के लिए इसे 6 राउंड में विभाजित किया गया—
-
बहुविकल्पीय राउंड
-
विजुअल राउंड
-
एक्टेंपोर स्पीच राउंड
-
वीडियो राउंड
-
रैपिड फायर राउंड
-
बजर राउंड
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने किया शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के विद्यालयी, उच्च एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 300 छात्रों को भारत भ्रमण पर भेजेगी, ताकि वे देश के प्रमुख संस्थानों को नजदीक से देख सकें।
सीआईएमएस कॉलेज ने चौथे वर्ष भी निभाई मेजबानी
सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि पिछले चार वर्षों से इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की मेजबानी उनके संस्थान के लिए गर्व का विषय है।
उन्होंने घोषणा की कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को संस्थान निःशुल्क उच्च शिक्षा उपलब्ध कराएगा।
प्रतियोगिता का 24 वर्ष पुराना इतिहास
राज्य समन्वयक देवानंद देवली ने बताया कि इस प्रतियोगिता की नींव वर्ष 2001 में राजकीय इंटर कॉलेज रानीपोखरी से पड़ी थी।
तत्कालीन शिक्षा निदेशक एन.एन.पी. पांडे ने इसकी महत्ता को देखते हुए 2006 में इसे राज्य स्तरीय स्वरूप प्रदान किया तथा 2007 से इसे राज्य स्थापना दिवस से जोड़ा गया।
कोविड काल के दौरान भी यह प्रतियोगिता बंद नहीं हुई और इसे ऑनलाइन राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की वर्चुअल लैब के माध्यम से सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मौजूद रहे कई शिक्षाविद
कार्यक्रम में निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. मुकुल कुमार सती,
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज राजपुर रोड की प्रधानाचार्या प्रेमलता बौड़ाई,
राजकीय इंटर कॉलेज नालापानी के प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. तिवारी,
राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देवलधार टिहरी गढ़वाल के प्रधानाचार्य डॉ. आनंद सिंह नेगी,
डॉ. सुशील राणा सहित विभिन्न जनपदों के टीम प्रभारी मौजूद रहे।












Leave a Reply