हल्द्वानी। मा० सर्वोच्च न्यायालय में रेलवे भूमि अतिक्रमण प्रकरण की महत्वपूर्ण सुनवाई के मद्देनज़र दिनांक 02.12.2025 को पूरे जनपद नैनीताल में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कड़े यातायात प्रतिबंध और व्यापक डाइवर्जन प्लान लागू किया गया है। यह प्लान सुबह 08:00 बजे से रात 09:00 बजे (कुछ रूट 10 PM तक) प्रभावी रहेगा।
🔴 पूरे जनपद में भारी वाहनों का प्रवेश बंद
सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक किसी भी प्रकार के भारी मालवाहक वाहन—चाहे आवश्यक सेवा से जुड़े हों—जनपद नैनीताल में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इन्हें जनपद सीमा पर ही रोक दिया जाएगा।
🚗 जनपद में प्रवेश करने वाले वाहनों का नया रूट
रामपुर, रुद्रपुर, किच्छा, सितारगंज, बाजपुर, काशीपुर और चोरगलिया रोड से आने वाले वाहनों को
पंतनगर–नगला–किच्छा–सितारगंज–खटीमा बाईपास रूट से ही पर्वतीय क्षेत्रों को जाने की अनुमति दी जाएगी।
किसी भी वाहन को नैनीताल जिले की मुख्य सीमा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
🚦 हल्द्वानी शहर के भीतर प्रमुख डायवर्जन
➤ रामपुर रोड से आने वाले वाहन
गन्ना सेंटर/शीतल होटल से डायवर्ट होकर
तीनपानी फ्लाईओवर – गौलापार – नारीमन तिराहा मार्ग से नैनीताल/भीमताल/भवाली रवाना होंगे।
➤ बरेली रोड से आने वाले वाहन
तीनपानी फ्लाईओवर – गौलापार – नारीमन तिराहा
अन्य वाहन गांधी इंटर कॉलेज – FTI – ITI – मुखानी – पंचक्की – नारीमन होते हुए आगे बढ़ेंगे।
➤ रामनगर/बाजपुर रूट
नैनीताल तिराहा (कालाढूंगी) से डायवर्ट होकर
मंगोली – कालाढूंगी होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
➤ नैनीताल/भीमताल/भवाली से नीचे आने वाला ट्रैफिक
रूसी बाईपास प्रथम–द्वितीय – मंगोली – कालाढूंगी रूट अनिवार्य।
नारीमन से शहर की तरफ गौलापार रोड ही उपलब्ध।
🚫 बनभूलपुरा पूर्ण प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित (Zero Zone)
निम्न मार्गों पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित:
गौलापुल → ताज चौराहा
रेलवे स्टेशन तिराहा → बनभूलपुरा
मंगल पड़ाव → घास मंडी → बनभूलपुरा
तिकोनिया/SDM कोर्ट/प्रेम टॉकीज → रोडवेज पूर्वी गेट → ताज चौराहा
इन्द्रानगर फाटक → मंडी गेट दोनों दिशाओं में बंद
इन क्षेत्रों से जाने वाला हर वाहन अनिवार्य रूप से तीनपानी फ्लाईओवर का उपयोग करेगा।
✔️ प्रशासन की अपील
जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों, वाहन चालकों और व्यापारियों से अपील की है कि
निर्धारित रूट का पालन करें, अनावश्यक यात्रा से बचें और पुलिस के निर्देशों का पालन करें, ताकि स्थिति सामान्य और सुरक्षित बनी रहे।













Leave a Reply