देहरादून, उत्तराखंड सरकार ने पत्रकारों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पत्रकार कल्याण कोष समिति की बैठक में कई अहम निर्णय लिए। बैठक की अध्यक्षता सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने की।
15 दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को मिलेगी 5-5 लाख की सहायता
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राज्य के 15 दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों को पत्रकार कल्याण कोष से 5-5 लाख रुपये की एकमुश्त आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। यह सहायता उन परिवारों को बड़ी राहत देगी जिन्होंने अपने सदस्य को खोने के बाद आर्थिक चुनौतियों का सामना किया है।
गंभीर रूप से बीमार दो पत्रकारों को चिकित्सा सहायता
पत्रकार कल्याण कोष समिति ने गंभीर बीमारी से जूझ रहे दो पत्रकारों के इलाज के लिए 5-5 लाख रुपये की चिकित्सा सहायता देने को मंजूरी दी है। इससे संबंधित पत्रकारों को उपचार के लिए अब आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा।
चार वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मान पेंशन
पत्रकारिता क्षेत्र में आजीवन योगदान देने वाले चार वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मान स्वरूप पेंशन प्रदान करने का भी निर्णय लिया गया है। यह निर्णय वरिष्ठ पत्रकारों के वर्षों के सार्थक योगदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से लिया गया है।
“पत्रकार समाज की धड़कन को शब्द देते हैं” – DG बंशीधर तिवारी
बैठक के बाद महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा—
“पत्रकार सिर्फ खबरें नहीं लिखते, वे समाज की धड़कन को शब्द देते हैं। उनके और उनके परिवारों की पीड़ा हमारी जिम्मेदारी है। हर संभव सहायता समय पर पहुंचाना हमारा दायित्व है।”
उन्होंने समिति सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी पत्रकारों और उनके परिजनों के कल्याण के लिए इसी संवेदनशीलता के साथ काम जारी रहेगा।
अब तक सैकड़ों परिवारों को मिल चुकी है मदद
पत्रकार कल्याण कोष के माध्यम से अब तक सैकड़ों पत्रकारों एवं उनके परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है। आज लिए गए निर्णयों से कई परिवारों को सीधे राहत मिलने की उम्मीद है।












Leave a Reply