नगर आयुक्त नमामी बंसल ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए संबंधित ठेकेदार को रिकवरी नोटिस जारी किया है। उन्हें संतोषजनक स्पष्टीकरण न देने पर ब्लैकलिस्ट करने की चेतावनी भी दी गई है।
क्या है पूरा मामला?
सूत्रों के अनुसार, वार्ड 41 राज एन्क्लेव साईंलोक कॉलोनी में दो सड़कों का निर्माण प्रस्तावित था—
-
125 मीटर सड़क
-
175 मीटर सड़क
शिकायत में दावा किया गया है कि
➡ 125 मीटर की जगह 140 मीटर सड़क दिखा दी गई,
➡ जबकि 175 मीटर वाली सड़क बनाई ही नहीं गई।
इसके बावजूद कागज़ों पर दोनों सड़कों को पूरा बताकर करीब 20 लाख रुपये का भुगतान भी करा दिया गया। यह खुलासा तब हुआ जब क्षेत्रवासियों और नए पार्षद ने निगम के लोक निर्माण अनुभाग से सड़क न बनने की शिकायत की। इसके बाद विभाग से विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी गई है।
इंजीनियरों की भूमिका पर भी सवाल
नियमों के अनुसार, किसी भी भुगतान से पहले संबंधित इंजीनियरों द्वारा साइट का निरीक्षण किया जाना अनिवार्य है। ऐसे में सड़क न बनने के बावजूद भुगतान होना कई गंभीर सवाल खड़े करता है—
-
क्या साइट विजिट नहीं की गई?
-
क्या निरीक्षण रिपोर्ट फर्जी बनाई गई?
-
क्या निगम कर्मचारियों की मिलीभगत से भुगतान हुआ?
नगर आयुक्त ने कहा है कि यदि किसी अधिकारी की लापरवाही पाई गई तो विभागीय कार्रवाई तय है।
ठेकेदार से 5.5 लाख रुपए की रिकवरी
नियम विरुद्ध भुगतान पर नगर निगम ने ठेकेदार को ₹5.5 लाख की रिकवरी नोटिस जारी किया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है।
आईएएस मनुज गोयल ने भी पकड़ा था ऐसा ही मामला
पूर्व नगर आयुक्त आईएएस मनुज गोयल ने भी अपने कार्यकाल में ऐसे कई फर्जी टेंडर निरस्त किए थे। कुछ सड़कों पर विधायक निधि से काम पहले ही हो चुका था, लेकिन निगम में दोबारा टेंडर डाल दिया गया था। यदि उस समय ऐसे मामलों की जांच न होती तो बिना काम किए ही लाखों रुपये का भुगतान हो जाता।
स्थापना दिवस पर निगम देगा विकास कार्यों की सौगात
नगर निगम 9 दिसंबर को अपना 27वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। इस मौके पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी होंगे। वे शहर में किए गए और प्रस्तावित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
क्या होगा कार्यक्रम में?
-
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।
-
मेयर सौरभ थपलियाल मौजूदा बोर्ड की उपलब्धियों पर प्रकाश डालेंगे।
-
स्वच्छ वायु, सीसीटीवी नेटवर्क, ड्रेनेज प्लान और सफाई व्यवस्था से जुड़े नए प्रोजेक्ट लॉन्च हो सकते हैं।
मेयर थपलियाल ने बताया कि दून के सभी 100 वार्डों में समान रूप से विकास कार्यों पर फोकस किया जा रहा है, और जलभराव की समस्या दूर करने के लिए जल्द धरातल पर काम शुरू होगा।
Leave a Reply