लापरवाही पर सख्त चेतावनी—CM घोषणाएं सर्वोच्च प्राथमिकता: डीएम

देहरादून।  जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री घोषणाओं की विभागवार समीक्षा की। बैठक में डीएम ने साफ कहा कि CM घोषणाएं प्राथमिकता वाले कार्य हैं और किसी भी स्तर की लापरवाही, देरी या बहानेबाजी को हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सभी विभागों को निर्देश—प्रगति तुरंत पोर्टल पर अपडेट करें

डीएम बंसल ने विभागों को आदेश दिया कि घोषणाओं की प्रगति ऑनलाइन पोर्टल पर तत्काल अपडेट की जाए। उन्होंने कहा कि कार्यों में अनावश्यक देरी जिले के विकास को प्रभावित करती है, इसलिए विभाग समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें।

भूमि चयन में बाधाओं को तुरंत दूर करने के आदेश

बैठक में आवास, एमडीडीए, नगर निगम, खेल एवं युवा कल्याण विभागों में भूमि चयन की समस्याओं पर विशेष नाराज़गी जताई गई।
डीएम ने निर्देश दिया कि:

  • संबंधित एसडीएम के साथ समन्वय कर सभी भूमि विवाद/बाधाएं जल्द दूर करें
  • जिन घोषणाओं को अन्य विभागों को स्थानांतरित करना है, उनके प्रस्ताव तुरंत तैयार किए जाएं

गति धीमी कार्यों पर डीएम की नाराज़गी—निर्माण कार्यों में तेजी के आदेश

डीएम बंसल ने स्पष्ट कहा कि जिला स्तरीय निर्माण कार्यों में देरी स्वीकार्य नहीं है।
उन्होंने निर्देश दिए कि—

  • निर्माण कार्यों के लिए आंगणन गठित करें
  • टेंडर प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करें
  • शासन स्तर पर लंबित फाइलों को संबंधित अधिकारी उच्च स्तर पर प्रभावी रूप से परस्यू करें
  • जिन घोषणाओं को पूरा कराना संभव नहीं, उन्हें शासन की स्वीकृति के बाद विलोपित किया जाए

491 में से 305 CM घोषणाएं पूर्ण—107 पर कार्य प्रगति पर

बैठक में प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार:

  • वर्ष 2021 से अब तक 491 मुख्यमंत्री घोषणाएं
  • 305 घोषणाएं पूर्ण
  • 107 घोषणाओं पर कार्य प्रगति पर
  • 76 घोषणाएं शासन/विभागीय स्तर पर गतिमान
  • 3 घोषणाएं मर्ज की गईं

विभागवार प्रगति (प्रमुख घोषणाएं गतिमान):

  • लोक निर्माण विभाग – 10
  • आवास – 05
  • पेयजल – 07
  • शहरी विकास – 12
  • समाज कल्याण – 10
  • विद्यालयी शिक्षा – 09
  • वन विभाग – 04
  • पर्यटन – 06
  • युवा कल्याण – 04
  • पंचायती राज – 03
  • बाल विकास – 02

जिले के सर्वांगीण विकास पर डीएम का जोर

जिलाधिकारी बंसल ने कहा कि जनहितकारी नीतियों और मुख्यमंत्री घोषणाओं को समयबद्ध तरीके से धरातल पर उतारना आवश्यक है, ताकि जिले का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।

बैठक में शामिल अधिकारी

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमके शर्मा, सीईओ वी.के. ढौडियाल, डीडीओ सुनील कुमार, डीएसटीओ एस.के. गिरी सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!