देहरादून, मा० मुख्यमंत्री की जननीतियों से प्रेरित जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम आमजन के लिए भरोसे और राहत का सशक्त मंच बनता जा रहा है। सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित जनता दर्शन में डीएम ने 171 लोगों की समस्याएं सुनीं, जिनमें से कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष प्रकरणों पर संबंधित विभागों को त्वरित एवं विधिसम्मत कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
गरीबी नहीं बनेगी शिक्षा में बाधा, मूक-बधिर बच्चे को मिला निःशुल्क दाखिला
बिहार निवासी गरीब महिला रीना देवी ने अपने 11 वर्षीय मूक-बधिर बेटे की शिक्षा को लेकर डीएम से गुहार लगाई। मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करने वाली मां की आर्थिक स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन एवं समाज कल्याण अधिकारी को बच्चे का स्पेशल चाइल्ड स्कूल में निःशुल्क दाखिला सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
स्कूल फीस बनी पढ़ाई की बाधा, प्रशासन बना सहारा
बंजारावाला निवासी रश्मि चौहान ने आर्थिक संकट के चलते दो बच्चों की स्कूल फीस न भर पाने की समस्या रखी। डीएम ने जिला शिक्षा अधिकारी को संबंधित विद्यालयों से वार्ता कर फीस समाधान कराने और बच्चों की पढ़ाई निर्बाध जारी रखने के निर्देश दिए।
70 वर्षीय बुजुर्ग का दर्द सुना, भरण-पोषण का वाद दर्ज
जनता दर्शन में पहुंचे बीमार एवं दिव्यांग मदन सिंह (70 वर्ष) ने बताया कि परिवारजनों ने धोखाधड़ी कर उन्हें उनकी ही संपत्ति से बेदखल कर दिया। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही भरण-पोषण का वाद दर्ज कराया।
घरेलू हिंसा पीड़िता को न्याय का भरोसा
पीड़िता मंगला सिंह ने पति द्वारा मारपीट, घर से निकाले जाने और पिछले पांच माह से भरण-पोषण न दिए जाने की शिकायत की। डीएम ने एसडीएम एवं सीओ प्रेमनगर को महिला को त्वरित न्याय और सुरक्षा दिलाने के निर्देश दिए।
भूमि सौदे में 7 लाख की धोखाधड़ी, मौके पर FIR
गाजियाबाद निवासी विकास ने भूमि अनुबंध में जालसाजी कर 7 लाख रुपये की धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी की शिकायत की। जिलाधिकारी ने मौके पर ही दूसरे पक्ष के खिलाफ FIR दर्ज कराई।
सहसपुर-कोटड़ा मार्ग पर बस सेवा बहाल करने के निर्देश
सहसपुर से होरावाला-कोटड़ा मार्ग पर तीन वर्षों से बस संचालन बंद होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। डीएम ने रोडवेज परिवहन विभाग को तत्काल बस संचालन शुरू करने के निर्देश दिए।
जल जीवन मिशन में अनियमितता पर सख्ती
ग्राम गाता (कांडी-च्यामा गाता पंचायत) में जल जीवन मिशन के तहत टैंक व चैंबर निर्माण बिना हुए भुगतान की शिकायत पर सीडीओ को 5 जनवरी तक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। वहीं ऋषिकेश के भट्टोवाला क्षेत्र में बिना जल कनेक्शन के बिल जारी होने की जांच भी सीडीओ को सौंपी गई।
पर्यावरण मित्रों का वेतन रोका, ठेकेदार पर कार्रवाई के निर्देश
सेलाकुई नगर पालिका के पर्यावरण मित्र सौरभ ने पांच माह से वेतन न मिलने की शिकायत की। डीएम ने ईओ नगर पालिका को संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई कर मानदेय भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
गौवंश संरक्षण, अतिक्रमण और आपदा मार्गों पर त्वरित आदेश
- शाकुंभरी गौ रक्षा सेवा समिति की मांग पर गौवंश आश्रय हेतु भूमि चयन के निर्देश
- ग्राम धनपौ-लोहारी पैदल मार्ग मरम्मत हेतु एसडीएमए चकराता को प्रस्ताव देने के निर्देश
- भट्टोवाला व अजबपुर कलां में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने के आदेश
जनता दर्शन में एसडीएम स्मृता परमार, अपूर्वा सिंह, विनोद कुमार, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।













Leave a Reply