Ankita Murder Case: वीआईपी के नाम को लेकर फिर लोगों में उबाल, प्रदेशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

कांग्रेस कार्यकताओं ने सभी जिलों में जूलूस निकालकर प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग की।
अंकिता हत्याकांड से संबधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से ही वीआईपी के नाम को लेकर लोगों में उबाल बना हुआ है। सीबीआई जांच और वीआईपी का नाम उजागर करने की मांग को लेकर प्रदेशभर में कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। सभी जगह पर प्रदर्शन किया और पुतला फूंककर विरोध जताया।कर्णप्रयाग में कांग्रेस कार्यकताओं ने जूलूस निकालकर मुख्य बाजार में पूर्व सांसद का पुतला दहन किया। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी ने कहा कि जिस प्रकार से वीडियो में वीआईपी की बात कही जा रही है। सरकार को पूरे मामले की सीबीआई जांच कर जल्द आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए।
वहीं, रुद्रप्रयाग में मुख्य बाजार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया और पुतला दहन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोप लगाया कि सरकार इस मामले में अपराधियों को बचाने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस ने हत्याकांड में पूर्व सांसद की गिरफ्तारी की मांग करते हुए निष्पक्ष जांच की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि मामले में शामिल वीआईपी को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने कहा कि अंकिता पहाड़ की बेटी थी, जिसके साथ निर्मम हत्या की गई।

श्रीनगर के गोला पार्क में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता का पुतला दहन किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि अंकिता हत्याकांड एक सुनियोजित आपराधिक मामला है। कहा कि वीआईपी के नाम पर अब राष्ट्रीय नेता का चेहरा सामने आना शर्मनाक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!