वर्ष 2026 के अवकाशों की सूची जारी, रविवार को पड़ रहे 07 अवकाश
उत्तराखंड शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के वर्ष 2026 के लिए सार्वजनिक अवकाशों की सूची जारी कर दी है। विभिन्न श्रेणी में नए साल के लिए 68 अवकाश घोषित किए गए हैं। हालांकि, सभी अवकाश अनिवार्य प्रक्रिया का हिस्सा नहीं हैं। इन्हीं श्रेणियों में 07 अवकाश रविवार के दिन आ रहे हैं।सचिव विनोद कुमार सुमन की ओर से जारी आदेश के अनुसार अनुसूची एक में कुल 25 अवकाश दर्ज किए हैं।दूसरी तरफ अनुसूची दो में 03 अवकाश दर्ज हैं। हालांकि, इनका लाभ उन कार्यालयों को नहीं मिलेगा, जहां पांच दिवसीय सप्ताह की व्यवस्था लागू है।इसके अलावा 17 अवकाशों को अनुसूची तीन में दर्ज किया गया है। इसके बाद अनुसूची 04 में कुल 23 अवकाश शामिल किए गए हैं।














Leave a Reply