नैनीताल | कमल जगाती
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के धारी क्षेत्र में गुलदार के हमले से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, धारी ब्लॉक के दीनी तल्ली गांव में आज तड़के एक गुलदार ने घर के बाहर मौजूद महिला पर हमला कर दिया। स्थानीय निवासी गोपाल बरगली की पत्नी हेमा बरगली को गुलदार अचानक घर के बाहर से उठाकर जंगल की ओर ले गया।
बताया जा रहा है कि गुलदार हेमा बरगली को घसीटते हुए जंगल की तरफ ले गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार महिला को छोड़कर भाग गया, लेकिन तब तक हेमा बरगली की मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है।
विधायक राम सिंह कैड़ा भी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की।
इस घटना के बाद क्षेत्रीय जनता में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने वन्यजीवों के बढ़ते हमलों को लेकर वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए धरना शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से गुलदार की सक्रियता की शिकायतें की जा रही थीं, लेकिन समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
ग्रामीणों ने मांग की है कि हमलावर गुलदार को जल्द से जल्द पकड़कर क्षेत्र को सुरक्षित किया जाए, साथ ही पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।













Leave a Reply