सड़क नहीं, एंबुलेंस नहीं… कुर्सी की डोली में अस्पताल पहुंच रहे मरीज, सिस्टम पर उठे सवाल

स्टोरी: कमल जगाती, नैनीताल

उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य में विकास के दावे जितने ऊँचे हैं, हकीकत कई गांवों में उतनी ही दर्दनाक है। नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक का महतोली गांव आज भी बुनियादी सड़क सुविधा से वंचित है। यहां मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस नहीं, बल्कि कुर्सी से बनी डोली का सहारा लेना पड़ता है।

महतोली समेत आसपास के कई गांवों के घर आज भी मोटर मार्ग से कई किलोमीटर दूर बसे हैं। ग्रामीणों को घने जंगलों, उबड़-खाबड़ रास्तों और खड़ी चढ़ाइयों से होकर पैदल सफर करना पड़ता है। यह रास्ता सामान्य दिनों में तो मुश्किल है ही, लेकिन जब किसी की तबीयत अचानक बिगड़ जाए या किसी गर्भवती महिला को तत्काल इलाज की जरूरत हो, तब हालात बेहद गंभीर हो जाते हैं।

बीमार बुजुर्ग महिला को डोली में उठाकर घंटों पैदल चले युवा

हाल ही में महतोली गांव की एक बीमार बुजुर्ग महिला को अस्पताल ले जाने के लिए चार युवाओं को बुलाना पड़ा। कुर्सी से बनाई गई डोली में महिला को कंधों पर उठाकर युवा घंटों तक कठिन पहाड़ी रास्तों से गुजरे। रास्ते में कंधा लगाने वालों को बदला गया, ताकि समय रहते मरीज को नजदीकी मोटर मार्ग तक पहुंचाया जा सके।

कड़ी मशक्कत के बाद बुजुर्ग महिला को मोटर मार्ग तक पहुंचाया गया, जहां से वाहन द्वारा पहले भीमताल और फिर हल्द्वानी रेफर किया गया।

इलाज में देरी बन रही जानलेवा

ग्रामीणों का कहना है कि युवाओं के पलायन के कारण कई बार डोली उठाने के लिए भी लोग नहीं मिलते। ऐसे में मरीजों को समय पर इलाज न मिलने के कारण जान तक गंवानी पड़ती है। शादी-विवाह या अन्य अवसरों के दौरान अगर कोई बीमार पड़ जाए, तो स्थिति और भी भयावह हो जाती है।

“हम किस भारत में रह रहे हैं?” — युवाओं का सवाल

डोली उठाते वक्त युवाओं के मुंह से निकले शब्द—
“हम किस भारत में रह रहे हैं?”
आज भी सिस्टम और विकास के दावों पर एक बड़ा सवाल खड़ा करते हैं।

यह स्थिति केवल महतोली गांव की नहीं है। उत्तराखंड के कई दूरस्थ पहाड़ी गांव आज भी सड़क, स्वास्थ्य और आपातकालीन सेवाओं से कोसों दूर हैं। 21वीं सदी में भी ग्रामीणों का यह संघर्ष नीति-निर्माताओं और प्रशासन के लिए गंभीर चेतावनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!