रिपोर्ट: कमल जगाती नैनीताल।
उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में मृतका के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को नैनीताल में जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने पहले हस्ताक्षर अभियान चलाया और इसके बाद कैंडल मार्च निकालकर हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में CBI जांच कराए जाने की मांग उठाई।
मंगलवार शाम करीब 5 बजे मल्लीताल स्थित पंत पार्क में कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने एकत्र होकर अंकिता को न्याय दिलाने का संकल्प लिया। यहां से पंत पार्क से मॉल रोड होते हुए तल्लीताल गांधी प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च के दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।
गांधी प्रतिमा पर पहुंचकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या ने महात्मा गांधी को माल्यार्पण किया और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड के आरोपी बेहद प्रभावशाली हैं और उन्हें राज्य के साथ-साथ केंद्र सरकार का भी संरक्षण प्राप्त है।
यशपाल आर्या ने मुख्यमंत्री द्वारा अब अंकिता के परिजनों से मिलने की बात पर सवाल उठाते हुए कहा,
“जब परिवार न्याय के लिए दर-दर भटक रहा था, तब मुख्यमंत्री क्यों नहीं मिले? अब दिखावटी संवेदना का कोई मतलब नहीं है।”
उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि सरकार की नीयत वास्तव में साफ है, तो CBI से जांच हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराई जानी चाहिए। नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि इस मामले में पूरा प्रदेश एकजुट है और जनता आने वाले समय में भाजपा को इसका राजनीतिक जवाब देगी।
इस मौके पर पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र सिंह पाल, विधायक सुमित हृदेश, पूर्व विधायक रंजीत सिंह रावत और संजीव आर्या, चेयरमैन सरस्वती खेतवाल, जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, नगराध्यक्ष अनुपम कबड़वाल सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम में संजय आर्या, देवेंद्र चुनौतियां, सतीश नैनवाल, मयंक भट्ट, हरीश पनेरू, जया कर्नाटक, राधा आर्या, खष्टी बिष्ट, केदार पलड़िया, कमलेश तिवारी, प्रदीप सिंह नेगी, सुमित कुमार, रुचिर साह, शिवम बजाज, अंकित साह, धीरज बिष्ट, कैलाश अधिकारी, सपना बिष्ट समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
कांग्रेस नेताओं ने साफ किया कि जब तक अंकिता को न्याय नहीं मिलता, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा और यह आंदोलन और तेज किया जाएगा।













Leave a Reply