गुराड़ी में शॉर्ट सर्किट से भीषण अग्निकांड, तीन परिवार बेघर, कई पशुओं की दर्दनाक मौत

उत्तरकाशी।
जनपद उत्तरकाशी के मोरी तहसील अंतर्गत ग्राम गुराड़ी में मंगलवार तड़के एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां शॉर्ट सर्किट के कारण लगी भीषण आग ने तीन परिवारों के आशियाने पल भर में राख कर दिए। आग की चपेट में आकर कई मवेशियों की भी जलने से मौत हो गई, जिससे पीड़ित परिवारों पर दोहरी मार पड़ी है।

घटना की सूचना मिलते ही आपातकालीन परिचालन केंद्र उत्तरकाशी सक्रिय हुआ और तत्काल राजस्व विभाग, फायर सर्विस, एसडीआरएफ, पुलिस, पशु चिकित्सा विभाग और एंबुलेंस टीम को मौके के लिए रवाना किया गया। राहत एवं बचाव दलों ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया।

इस अग्निकांड में रामचन्द्र पुत्र धर्मदत्त, भरत मणि और ममलेश के आवासीय मकान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। आग इतनी विकराल थी कि घरों के साथ-साथ पशुधन भी नहीं बच पाया।

पशु हानि का विवरण इस प्रकार है—

  • रामचन्द्र के दो गाय और एक बैल
  • भरत मणि की पांच बकरियां और एक गाय
  • ममलेश की दो भेड़, एक गाय और दो बकरियां
    आग की चपेट में आकर जल गईं।

तहसीलदार मोरी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट सामने आया है। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग मोरी द्वारा प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत सामग्री उपलब्ध करा दी गई है। घटना से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसे उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा।

इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर पहाड़ी क्षेत्रों में विद्युत सुरक्षा और अग्नि-सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!