देहरादून -:- जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस को गरिमामय, सुव्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ चाक-चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में जानकारी दी गई कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी शासकीय कार्यालयों में प्रातः 9:30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम परेड ग्राउंड में आयोजित होगा, जहां राज्यपाल द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को मुख्य कार्यक्रम स्थल पर मंच निर्माण, बैरिकेडिंग एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा पेयजल व्यवस्था के लिए संबंधित विभाग को समुचित इंतजाम करने को कहा गया। नगर निगम को कार्यक्रम स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई और स्वच्छता की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
एमडीडीए को शहर के प्रमुख स्थलों एवं शासकीय भवनों पर सौंदर्यीकरण और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। संस्कृति विभाग को शहीद स्थल पर विशेष साफ-सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
सूचना, वन, ग्राम्य विकास, पर्यटन, शिक्षा, ऊर्जा, उरेडा, बाल विकास, कृषि, स्वास्थ्य एवं संस्कृति विभागों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर झांकियों के आयोजन के संबंध में समय से सूचना प्रेषित करते हुए आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्य कार्यक्रम स्थल पर प्रोटोकॉल के अनुरूप अतिथियों की बैठक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके अतिरिक्त सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके आश्रितों के सम्मान की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने निर्देश दिए कि 25 एवं 26 जनवरी को सभी प्रमुख चौराहों एवं शासकीय भवनों पर विशेष प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही 25 जनवरी को सायं 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक तथा 26 जनवरी को प्रातः 6 बजे से प्रातः 11 बजे तक प्रमुख चौराहों पर देशभक्ति गीतों का प्रसारण किया जाएगा। संस्कृति विभाग को 25 जनवरी को नगर निगम के टाउन हॉल में कवि सम्मेलन आयोजित करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रतीप सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल कुमार, उप जिलाधिकारी सदर हरिगिरी, उप जिलाधिकारी मुख्यालय अपूर्वा सिंह, उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
















Leave a Reply