स्टोरी (कमल जगाती, नैनीताल):
उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री देवभूमि बनाने की दिशा में नैनीताल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हल्द्वानी में चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 207 ग्राम स्मैक बरामद की है। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 63 लाख रुपये आंकी जा रही है।
पुलिस कप्तान ने जानकारी देते हुए बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण और अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए जिलेभर में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को हल्द्वानी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने दमुवाडूंगा निवासी धनपाल को 125 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया, जबकि शाहजहांपुर के कटरा निवासी रामचंद्र के पास से 82 ग्राम स्मैक बरामद की गई।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे स्मैक के आदी हैं और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए इसकी तस्करी कर रहे थे।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और देवभूमि को नशा मुक्त बनाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।













Leave a Reply