नैनीताल: पंगोट रोड पर खाई में गिरे युवक का SDRF ने किया रेस्क्यू, हालत नाजुक

कमल जगाती, नैनीताल।
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में पंगोट रोड पर एक युवक के गहरी खाई में गिरने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मल्लीताल पुलिस, दमकल विभाग और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

घटना नैनीताल–किलबरी पंगोट रोड की है, जहां एक युवक अचानक गहरी खाई में गिर गया। शाम करीब 7:30 बजे आपदा प्रबंधन नैनीताल को हादसे की सूचना मिली, जिसके बाद रेस्क्यू टीमें तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गईं।

अंधेरी रात और घने जंगल में चला रेस्क्यू ऑपरेशन

घटनास्थल पर काली अंधेरी रात, घना जंगल और दुर्गम भूभाग रेस्क्यू में बड़ी चुनौती बने। खाई में गिरे युवक की तलाश और उसे बाहर निकालने में टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस दौरान मौके पर स्थानीय युवाओं की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने रेस्क्यू अभियान में भरपूर सहयोग किया।

SDRF की टीम ने दिखाया साहस

एसडीआरएफ के उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने विषम परिस्थितियों में तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद खाई में गिरे युवक भुवन कुमार आर्य को स्ट्रेचर के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

अस्पताल में चल रहा इलाज

रेस्क्यू के बाद घायल भुवन कुमार आर्य को सड़क तक लाया गया, जहां से उन्हें एंबुलेंस के जरिए बी.डी. पांडे जिला अस्पताल, नैनीताल भेजा गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है और उपचार जारी है।

प्रशासन ने की अपील

प्रशासन ने लोगों से पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा के दौरान सावधानी बरतने और रात के समय अनावश्यक आवागमन से बचने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!