एसजीआरआर बिंदाल बना उत्तराखंड का पहला जियो एआई रेडी सर्टिफाइड स्कूल

एसजीआरआर बिंदाल बना उत्तराखंड का पहला जियो एआई रेडी सर्टिफाइड स्कूल

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय और रिलायंस जियो के संयुक्त तत्वावधान में एसजीआरआर पब्लिक स्कूल, बिंदाल ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। स्कूल उत्तराखंड का पहला ‘रिलायंस जियो एआई रेडी सर्टिफाइड स्कूल’ बन गया है, जहां एक साथ 100 से अधिक विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। यह सर्टिफिकेशन रिलायंस जियो कंपनी की ओर से जारी किया गया है।

एक साथ 100 विद्यार्थियों को एआई सर्टिफिकेशन

कोर्स सफलतापूर्वक पूर्ण करने के बाद विद्यार्थियों को यह सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ, जिससे स्कूल और छात्रों दोनों का नाम रोशन हुआ है। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने पहले स्कूली शिक्षा और फिर उच्च शिक्षा में एआई को बढ़ावा देने की पहल की है, ताकि एसजीआरआर ग्रुप के सभी शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं आधुनिक एआई तकनीकों से परिचित हो सकें।

500 से अधिक छात्र पंजीकृत, प्रशिक्षण पूरी तरह निःशुल्क

एसजीआरआर पब्लिक स्कूल, बिंदाल में अब तक 500 से अधिक छात्र-छात्राएं इस एआई प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए पंजीकृत हो चुके हैं। यह प्रशिक्षण जियो यूनिवर्सिटी के अनुभवी एआई प्रोफेशनलों द्वारा दिया जा रहा है। खुले बाजार में इस कोर्स की कीमत लगभग 15 हजार रुपये बताई जाती है, लेकिन रिलायंस जियो इंफोकॉम द्वारा विद्यार्थियों को यह कोर्स पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद स्कूल को ‘एआई रेडी स्कूल’ का सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।

गूगल जेमिनाई एआई से भी मिल रही निःशुल्क ट्रेनिंग

कार्यक्रम के अंतर्गत गूगल जेमिनाई एआई द्वारा स्कूल के विद्यार्थियों और अध्यापकों को निःशुल्क एआई ट्रेनिंग दी जा रही है। साथ ही रिलायंस जियो इंफोकॉम की ओर से प्रत्येक जियो ग्राहक को 18 माह के लिए गूगल जेमिनाई एआई टूल मुफ्त उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 35,100 रुपये बताई जा रही है।

प्रधानाचार्य की अहम भूमिका

इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में एसजीआरआर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती गरिमा शर्मा की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही। उन्होंने प्रशिक्षण के पहले ही दिन 40 से अधिक अध्यापकों को इस एआई ट्रेनिंग प्रोग्राम से जोड़ा, ताकि शिक्षक भी आधुनिक तकनीक से परिचित हो सकें और विद्यार्थियों को बेहतर मार्गदर्शन दे सकें।

जियो का लक्ष्य: हर स्कूल बने एआई इनेबल्ड

रिलायंस जियो इंफोकॉम का उद्देश्य देश के हर स्कूल को एआई इनेबल्ड बनाना है। उत्तराखंड के जनरल मैनेजर श्री सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि इस मुहिम की शुरुआत दिसंबर माह में की गई थी और अब तक देशभर में 10 हजार स्कूलों को इस अभियान से जोड़ा जा चुका है। आने वाले समय में इसे देश के प्रत्येक स्कूल तक पहुंचाने का लक्ष्य है।

चार सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम

यह चार सप्ताह का एआई ट्रेनिंग प्रोग्राम है, जिसमें स्कूल की कंप्यूटर लैब में प्रशिक्षण दिया जाता है। विद्यार्थी घर से ऑनलाइन क्विज के माध्यम से भी अभ्यास कर सकते हैं। कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राएं इस प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैं।

एसजीआरआर पब्लिक स्कूल, बिंदाल की यह पहल न केवल देहरादून बल्कि पूरे उत्तराखंड में भविष्य की शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक कदम मानी जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!