गजब : इस प्रतिष्ठित अखबार ने जिंदा को दिखाया मृत।

 

कुछ समय पहले से दैनिक समाचार पत्र अमर उजाला ने अपने रिपोर्टरों को ‘संवाद न्यूज़ एजेंसी’ के हवाले कर दिया।

जिस कारण इस अखबार के प्रतिष्ठित पत्रकारों के वेतन में भारी कटौती की गई, जिस कारण कई बड़े पत्रकारों ने अखबार से इस्तीफा दे दिया।

अब संवाद न्यूज़ एजेंसी असत्य खबरें प्रकाशित कर रही है। ऐसा ही एक रोचक मामला सामने आया है।

अमर उजाला शाहजहांपुर ने रविवार को पहले पेज पर खबर छापी है जिसका शीर्षक है ‘युवक की गोली मारकर हत्या, बाइक लूट ले गए बदमाश’। मरने वाले का नाम गोविंद सक्सेना है लेकिन खबर में विवेक गुप्ता का फोटो लगाया है और वह भी फाइल फोटो।

 

 

यानी विवेक गुप्ता को मृत बताया गया है जबकि विवेक गुप्ता असल में सर्राफा कारोबारी हैं और पेज पांच पर इन्हीं विवेक गुप्ता के साथ लूट की खबर छपी है। विवेक गुप्ता को अमर उजाला ने मरा बताकर उसका फाइल फोटो छाप दिया है, जिसकी शहर में काफी चर्चा हो रही है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पहले पेज पर इस तरह की गलती गंभीर है। इसका सीधा मतलब है कि संस्थान अखबार पर कम बल्कि राजनीति और उगाही पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।

एक मीडिया संस्थान की गलती से समस्त पत्रकारों पर आरोप लगाए जा रहे हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!