रुद्रपुर (उधम सिंह नगर):
उधम सिंह नगर जिले से एक अहम मामला सामने आया है। बाजपुर थाना क्षेत्र में पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान बीजेपी विधायक अरविंद पांडेय के भाई, चचेरे भाई और भतीजे समेत चार लोगों के खिलाफ जमीन विवाद और धमकी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह मुकदमा संजय कुमार बंसल की शिकायत पर दर्ज किया गया है, जिसमें उन्होंने अपनी जमीन को फर्जी दस्तावेजों के जरिए हड़पने और जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
क्या है जमीन विवाद का मामला?
शिकायतकर्ता संजय कुमार बंसल के अनुसार, उनकी गांव मुंडिया पिस्तौर में स्थित भूमि का खसरा नंबर 417 है। उन्होंने इस जमीन के एक हिस्से (417/6) को आपसी सहमति से देखरेख और काम कराने के लिए जय प्रकाश तिवारी को दिया था।
संजय कुमार बंसल का कहना है कि 21 जुलाई 2025 को प्राधिकरण की ओर से उन्हें नोटिस जारी किया गया, जिसमें जमीन पर किए जा रहे निर्माण को अवैध बताते हुए उसे स्वयं ध्वस्त करने के निर्देश दिए गए थे।
मौके पर हुआ विवाद और धमकी का आरोप
शिकायत में बताया गया है कि जब वह नोटिस के संबंध में मौके पर पहुंचे, तो वहां पहले से मौजूद देवानंद पांडेय, अमर पांडेय और उनके कुछ सहयोगियों ने उनसे बहस शुरू कर दी। आरोप है कि इस दौरान उन्हें खुलेआम धमकाया गया और कहा गया—
“तू कौन होता है? यह जमीन हमारी है। दोबारा दिखा तो जान से मार देंगे। विधायक अरविंद पांडेय हमारा भाई है।”
संजय कुमार बंसल के अनुसार, इसी दौरान कुछ कागजात उनकी ओर फेंकते हुए कहा गया कि यह जमीन उनकी है और वह निर्माण नहीं तुड़वा सकते।
फर्जी किरायानामा बनाने का आरोप
शिकायतकर्ता का दावा है कि जब उन्होंने उन कागजों को देखा, तो पता चला कि जय प्रकाश तिवारी, देवानंद पांडेय, मोहन पांडेय और रामानंद पांडेय ने आपस में मिलकर उनकी जमीन हड़पने की नीयत से एक फर्जी किरायानामा तैयार किया है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब-जब उन्होंने अपनी जमीन वापस लेने की कोशिश की, तब-तब उन्हें विधायक अरविंद पांडेय और उनके परिजनों के नाम पर डराया और धमकाया गया।
स्वास्थ्य का हवाला, जान का खतरा बताया
संजय कुमार बंसल ने पुलिस को बताया कि वह बीपी के मरीज हैं और लगातार मिल रही धमकियों से मानसिक रूप से परेशान हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि यदि भविष्य में उनके साथ किसी भी तरह की जान-माल की हानि होती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी आरोपियों की होगी।
इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
पुलिस ने शिकायत के आधार पर जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, उनमें शामिल हैं—
- देवानंद पांडेय (विधायक अरविंद पांडेय के भाई)
- मोहन पांडेय (चचेरे भाई)
- रामानंद पांडेय (भतीजा)
- जय प्रकाश तिवारी
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आगे की कार्रवाई साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी।













Leave a Reply