बड़ी कार्रवाई: होमगार्ड्स वर्दी खरीद में घोटाले पर निदेशक सस्पेंड

देहरादून।
उत्तराखंड सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति एक बार फिर सख्ती के साथ सामने आई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में वर्दी सामग्री की खरीद से जुड़े गंभीर घोटाले पर कड़ा कदम उठाते हुए निदेशक होमगार्ड (डिप्टी कमांडेंट) अमिताभ श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।

वर्दी खरीद में अनियमितताओं का मामला

यह मामला वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 के दौरान होमगार्ड्स के लिए की गई वर्दी सामग्री की खरीद प्रक्रिया से जुड़ा है। आरोप है कि टेंडर प्रक्रिया में नियमों की अनदेखी की गई और खरीद में गंभीर वित्तीय अनियमितताएं सामने आईं।
खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरती गई और निर्धारित सरकारी नियमों का उल्लंघन किया गया।

जांच रिपोर्ट में गड़बड़ियों की पुष्टि

महानिदेशक, होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा, देहरादून द्वारा शासन को सौंपी गई जांच रिपोर्ट में टेंडर प्रक्रिया में प्रक्रियागत खामियों और पारदर्शिता की कमी की पुष्टि की गई है।
इसी रिपोर्ट के आधार पर महानिदेशक की संस्तुति पर मुख्यमंत्री ने निलंबन की कार्रवाई को मंजूरी दी।

संयुक्त जांच समिति गठित करने के निर्देश

मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूरे प्रकरण की गहन जांच के लिए संयुक्त जांच समिति (Joint Inquiry Committee) के गठन के निर्देश भी दिए हैं, ताकि सभी पहलुओं की निष्पक्ष और विस्तृत जांच हो सके।

मुख्यमंत्री का सख्त संदेश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ शब्दों में कहा है कि

“राज्य सरकार भ्रष्टाचार को लेकर किसी भी तरह का समझौता नहीं करेगी। पद या रैंक चाहे जो भी हो, यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

प्रशासनिक गलियारों में सख्त संदेश

सरकार की इस कार्रवाई को प्रशासनिक हलकों में एक मजबूत और स्पष्ट संदेश के रूप में देखा जा रहा है कि उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के लिए अब कोई जगह नहीं है और दोषियों के खिलाफ बिना भेदभाव कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!