राष्ट्रपति निकेतन देहरादून में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत ऐतिहासिक जनजागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

देहरादून।  राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अवसर पर परिवहन विभाग, आरटीओ प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा, देहरादून द्वारा राष्ट्रपति निकेतन, देहरादून के ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायी परिसर में एक भव्य सड़क सुरक्षा जनजागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली बच्चों में सुरक्षित यातायात व्यवहार विकसित कर उन्हें जिम्मेदार और संवेदनशील नागरिक बनाना रहा।

कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 130 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण जीवनरक्षक नियमों की जानकारी प्राप्त की।

रचनात्मक गतिविधियों से मिली सड़क सुरक्षा की सीख

कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता एवं रोड सेफ्टी क्विज का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से बच्चों को यातायात नियमों की व्यवहारिक और सरल जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को बताया गया कि—

  • दोपहिया वाहन पर चालक व पीछे बैठने वाले दोनों के लिए हेलमेट अनिवार्य
  • चारपहिया वाहन में सभी यात्रियों के लिए सीट बेल्ट आवश्यक
  • वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग जानलेवा
  • ओवरस्पीडिंग सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण
  • लाल बत्ती का उल्लंघन गंभीर अपराध
  • सड़क पार करने के लिए जेब्रा क्रॉसिंग का प्रयोग
  • वाहन से बाहर कचरा फेंकना दुर्घटना व पर्यावरण दोनों के लिए खतरा

इन सभी नियमों को बच्चों की समझ के अनुरूप उदाहरणों के माध्यम से समझाया गया।

नुक्कड़ नाटक बना कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण

कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय, सालावाला के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक रहा। नाटक के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं की भयावह सच्चाई और यातायात नियमों की अनदेखी से होने वाले दुष्परिणामों को भावनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थित सभी लोगों ने सराहा।

गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सनत कुमार सिंह, अपर परिवहन आयुक्त, उत्तराखंड ने की।
मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री एकता उनियाल, प्रबंधक, राष्ट्रपति निकेतन देहरादून एवं
विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राजीव कुमार मेहरा, संयुक्त परिवहन आयुक्त, उत्तराखंड उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में निम्नलिखित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की—

  1. केन्द्रीय विद्यालय, अपर कैंप, गढ़ीकैंट
  2. राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, लक्खीबाग
  3. एस.आर.एन. पब्लिक स्कूल, तुंतोवाला
  4. सी.एन.आई. गर्ल्स इंटर कॉलेज, राजपुर रोड
  5. श्री गुरु राम राय पब्लिक इंटर कॉलेज, बिंदाल
  6. पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय, सालावाला

सड़क सुरक्षा जीवन मूल्य है : डॉ. अनीता चमोला

संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा), देहरादून डॉ. अनीता चमोला ने अपने प्रेरणादायी संदेश में कहा—

“सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालन नहीं, बल्कि एक जीवन मूल्य है। हेलमेट, सीट बेल्ट, गति नियंत्रण और ट्रैफिक नियम हमें चालान से नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा से जोड़ते हैं। बच्चों में आज जो संस्कार हम बोएंगे, वही कल सुरक्षित समाज का निर्माण करेंगे।”

गुड समैरिटन कानून पर विशेष जोर

अपर परिवहन आयुक्त श्री सनत कुमार सिंह ने कहा—

“सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता करने वाला नागरिक अपराधी नहीं, बल्कि समाज का नायक होता है। मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत गुड समैरिटन कानून के तहत ऐसे मददगार नागरिकों को कानूनी सुरक्षा दी गई है। हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवरस्पीडिंग से बचाव और मोबाइल फोन से दूरी ही दुर्घटनाओं की सबसे बड़ी रोकथाम है।”

जागरूकता अनुभव से जुड़ने पर स्थायी बनती है : राजीव कुमार मेहरा

संयुक्त परिवहन आयुक्त श्री राजीव कुमार मेहरा ने कहा—

“राष्ट्रपति निकेतन जैसे ऐतिहासिक स्थल पर बच्चों को सड़क सुरक्षा का संदेश देना अत्यंत प्रभावी पहल है। जब जागरूकता अनुभव के साथ जुड़ती है, तो उसका प्रभाव स्थायी बनता है।”

राष्ट्रपति निकेतन भ्रमण से बच्चों को मिला विशेष अनुभव

कार्यक्रम के उपरांत सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रपति निकेतन का मार्गदर्शित भ्रमण कराया गया, जिससे बच्चों में पर्यावरण संरक्षण, अनुशासन और राष्ट्रीय धरोहर के प्रति सम्मान की भावना विकसित हुई।

राष्ट्रपति निकेतन प्रशासन को विशेष आभार

परिवहन विभाग द्वारा सुश्री एकता उनियाल एवं राष्ट्रपति निकेतन देहरादून की पूरी टीम के सहयोग के लिए विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
डॉ. अनीता चमोला ने कहा—

“राष्ट्रपति निकेतन प्रशासन के उत्कृष्ट सहयोग और समन्वय से ही यह कार्यक्रम इतने प्रभावी रूप में संभव हो पाया।”

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी एवं सहयोगी

कार्यक्रम में एआरटीओ विकासनगर श्री अनिल नेगी एवं उनकी टीम,
सुश्री प्रज्ञा पंत, सुश्री अनुराधा पंत,
सुश्री श्वेता रौथाण (परिवहन कर अधिकारी),
प्रवर्तन टीम तथा सड़क सुरक्षा मित्र श्री उमेश्वर रावत का विशेष सहयोग रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!