खुलासा : बिहार के युवक की मृत्यु हलद्वानी हिंसा में नही बल्कि पुलिस जवान और उसके साथियों द्वारा की गई।

देहरादून : बीते 9 फरवरी के दिन हल्द्वानी में अवैध मदरसे और इबादत ग को तोड़ने को लेकर विशेष समुदाय के लोगों ने भीड़ के रूप में हिंसा की घटना को अंजाम दिया था जिसमें कई लोग घायल भी हुए थे और लगभग छह लोगों की मृत्यु भी हुई थी घटना के बाद एक खबर सुर्खियों में थी कि बिहार से आया हुआ एक युवक  जिसका नाम  प्रकाश  था वह हल्द्वानी में नौकरी की तलाश कर रहा था और वह इसी हिंसा में हिंसक भीड़ द्वारा मार दिया गया लेकिन अब उसमें एक नया खुलासा हुआ है।

बताया जा रहा है कि प्रकाश की हिंसा में मौत नहीं हुई बल्कि प्रायोजित तरीके से उसकी हत्या की गई है हत्या की वजह अवैध संबंध को बताया जा रहा है।

जानकारी अनुसार प्रकाश के हल्द्वानी में तैनात एक पुलिसकर्मी की धर्मपत्नी के साथ अवैध संबंध थे जिसकी जानकारी पुलिस कर्मी को लग चुकी थी। चोरगलिया थाने में तैनात पुलिस के एक जवान और उसके अन्य तीन साथियों ने प्रायोजित तरीके से प्रकाश की हत्या की और उसके शव को हिंसा प्रभावित क्षेत्र में  फेंक दिया था ताकि उसकी मौत दंगे के दौरान हुई ऐसा लगे। बताया जा रहा है कि प्रकाश द्वारा पुलिस जवान की पत्नी को ब्लैकमेल भी किया जा रहा था जिससे परेशान होकर पुलिस जवान उसकी पत्नी और उसके शाले ने मिलकर प्रकाश की हत्या कर दी। प्रकाश के सर पर तीन गोलियां लगी थी, प्रकाश को अवैध असलहे से गोली मारी गई थी, मृतक प्रकाश हल्द्वानी में दंगे वाले दिन हल्द्वानी पहुंचा और वह सितारगंज में किसी व्यक्ति के संपर्क में था, उस व्यक्ति ने हल्द्वानी में मृतक प्रकाश से मुलाक़ात की, उसके बाद प्रकाश तीन लोंगो के साथ गौलापार गया, जहाँ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और प्रकाश की हत्या कर दी गयी, इस हत्याकांड में पुलिस का जवान, जवान की पत्नी, जवान का साला, साले के दोस्त शामिल हैं, अभी तक चार लोगों की गिरफ्तारी हो गई है, जबकि पुलिस जवान की पत्नी फरार है, पुलिस ने अवैध पिस्तौल को बरामद कर लिया है… पुलिस के जवान ने बड़ी ही चालाकी से हिंसा वाले दिन प्रकाश की हत्या की और उसके शव को हिंसा वाली जगह पर फेंक दिया ताकि किसी को शक ना हो, फिलहाल पुलिस ने सभी को गिरफ्तारी कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है और उन्हें जेल भेज दिया गया है….

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!