लद्दाख में उत्तराखंड का लाल हुआ शहीद, परिवार में शोक की लहर।
देहरादून : आपको बता दें शुक्रवार देर रात 1 बजे एलएसी के पास लद्दाख में सेना का टी–72 टैंक हादसे का शिकार हो गया। जिसमें सवार 5 जवान शहीद हो गए ।
जानकारी अनुसार यह टैंक युद्ध अभ्यास करके बापिस लोट रहा था जब टैंक लद्दाख के सासेर ब्रांग्सा इलाके में श्योक नदी पार कर रहा था इसी दौरान अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ गया ओर टैंक नदी में फस गया और टैंक डूब गया, सेना द्वारा बचाव राहत कार्य किया गया लेकिन तेज बहाव के कारण बचाव कार्य नही हो पाया।
टैंक में पौड़ी के भूपेंद्र नेगी भी मौजूद थे। भूपेंद्र मूल रूप से पौड़ी के पाबो ब्लॉक के विशल्ड गांव के रहने वाले थे।सेना की और से भूपेंद्र का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव लाया जाएगा ।
उनके शहीद होने की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया, उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और गांव में भी शोक की लहर है। भूपेंद्र नेगी का परिवार देहरादून में किराए पर रहता था वो हाल ही में दिल्ली से देहरादून शिफ्ट हुए थे कर देहरादून में उनका घर बन रहा था । सूचना मिलते ही उनकी पत्नी आशा, पिता कुंवर सिंह नेगी और बच्चे गांव के लिए रवाना हो गए है ।
वोकल न्यूज की तरफ से शहीद भूपेंद्र नेगी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।