BREAKING NEWS : यहां स्कूल जा रहे 15 वर्षीय बालक पर गुलदार ने किया हमला, हमले में नाबालिक गंभीर रूप से घायल।।
रुद्रप्रयाग : भाभर से लेकर तराई तक गुलदार व बाघों के हमले का का खौफ बना हुआ है। पहाड़ों में बच्चों एवं महिलाओं पर गुलदार घात लगाकर हमला कर रहे हैं। गुलदार के इन हमलों को रोकने का जवाब वन विभाग के पास नहीं है
ताजा मामला रुद्रप्रयाग जखोली ब्लॉक के लस्या पट्टी में स्थित महरगांव का है, जहां मंगलवार की सुबह कार्तिक बुटोला (15) पुत्र किशन सिंह बुटोला अपने विद्यालय रामाश्रम के लिए जा रहा था लेकिन गांव से कुछ ही दूर रास्ते में झाड़ियां के पीछे घात लगाए गुलदार ने कार्तिक पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह घायल कर दिया। हमले के बाद कार्तिक चिल्लाने कार्तिक की चीख पुकार सुन गांव के स्थानीय व्यक्ति गंभीर सिंह बुटोला वहां पहुंचे जिन्हें देख गुलदार वहां से भाग गया गुलदार के हमले से 15 वर्षीय कार्तिक गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें 👉 BIG BREAKING: उत्तराखंड में यहां 17 वर्षीय नाबालिक ने नवजात शिशु को दिया जन्म, ट्रक ड्राइवर ने शादी का झांसा देकर बनाए संबंध।
इसके बाद और भी लोग वहां पहुंचे और उन्होंने एंबुलेंस के जरिए कार्तिक को जखोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है
घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी जानकारी वन क्षेत्र अधिकारी जखोली को दे दी गई है।