सोनिया आनंद रावत पर लगे लूट पाट और डकैती के आरोप, सीसीटीवी में सामने होने का दावा

देहरादून : मामला डालनवाला क्षेत्र का है जहां युवा कांग्रेस की प्रवक्ता आरुषि सुंदरियाल  के फ्लैट में  लूट पाट हुई तथा कब्जा होने के भी आरोप है  आरुषि ने कांग्रेस नेत्री सोनिया आनंद रावत पर लूटपाट व घर कब्जे का आरोप लगाया है जिसकी शिकायत आरुषि ने पुलिस में की है। पुलिस को दी गई तहरीर में आरुषि ने बताया कि उसके अपार्टमेंट में कांग्रेस नेत्री सोनिया आनंद रावत ने घुसकर उसके सामान को छिन्न भिन्न किया है। तथा उसके घर पर जबरन अपना कब्जा कर लिया है ।

जिसके कारण वह बेघर हो गई है तथा लोगों के सहारे पर जी रही है।  शिकायत करने के बाद  जब पुलिस ने सीसीटीवी खंगाली तो सोनिया आनंद रावत मौके पर पहुंच गई जहां दोनों पक्षों के बीच जमकर झड़प हुई।

युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता आरुषि सुंदरियाल डालन वाला। में एक फ्लैट में रहती है जहां से अपना व्यवसाय भी करती है। यहां से वह साड़ी लहंगे जेमस्टोन का कारोबार करती थी ।

जानकारी अनुसार 20 अगस्त को उसके मोबाइल पर अपार्टमेंट में लगे वाई-फाई सीसीटीवी कनेक्ट एप से घर में घुसपैठ का मैसेज आया इसके बाद उसने इस संबंध में पुलिस को 100 नंबर पर शिकायत की इसके बाद यह सूचना नालापानी थाने में पहुंची लेकिन नाला पानी थाने की पुलिस ने तुरंत कार्रवाई नहीं की जिससे सोनिया आनंद रावत तथा उसके साथ आए लोगों को लूटपाट का मौका मिला

आरुषि ने यह भी लिखा है यह सोनिया ने उसे व्यक्तिगत ईर्षा के चलते उसे नीचा दिखाने के लिए किया। आरुषि की ओर से बताया गया कि उसने यह अपार्टमेंट ममता शर्मा से किराए पर लिया हुआ है । आरुषि ने यह भी बताया कि जब उसने सोनिया अपने मोबाइल के द्वारा उसको अपार्टमेंट में घुसते हुए देखा तो उसे समय कमरे चल रहे थे लेकिन देखते-देखते कुछ देर में कैमरे बंद हो गए।

 

21 अगस्त को जब आरुषि एसएसपी अजय सिंह से मिली तो इसके बाद दलन वाला पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए पुलिस द्वारा अपार्टमेंट खोला गया तो उसे समय 2 सीसी टीवी कैमरे जिन मेमोरी कार्ड लगा हुआ था चल रहे थे। उसके अपार्टमेंट से सोने के जेवर गढ़वाली नथ सोने के झुमकी कानों की बालियां सोने का नेकलेस सेट बिछवे गायब थे।

 

बैंक की पासबुक देनदारों के साइन किए हुए चेक बुक, महंगे जेमस्टोन तथा कई कंपनियो के चेक बुक मिले। यह सामान पुलिस ने मुझे न देकर पुलिस ने अपने कब्जे ले लिए। ने कहा कि पुलिस की समान के बदले उसे मनमाना कंप्रोमाइज लिखने को कह रही है उसे परेशान किया जा रहा है जहां उसका सामान रखा गया है वहां पर सिर्फ पार्किंग में सीसीटीवी है सोनिया आनंद और ममता शर्मा कभी भी उसका यह सामान भी गायब करवा सकती है। आरुषि का कहना है कि जब उसके जैसी सशक्त महिला के साथ ऐसा हो रहा है तो आम महिलाओं के साथ क्या होता होगा अपने आप ही अंदाजा लगाया जा सकता है आरुषि पुलिस से उन्हें न्याय दिलाने को कहा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!