देवभूमि में बढ़ता महिलाओं से अपराध, हलद्वानी में युवकों ने छेड़ा युवतियों को।

उत्तराखंड : देवभूमि में महिलाओं से अपराध बढ़ता जा था है जो की काफी शर्मनाक है  ताजा मामला  जनपद हल्द्वानी का है  जहां  दो महिलाओं के उत्पीड़न का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है की  एक स्कॉर्पियो कार में सवार कुछ लड़के महिलाओं का रास्ता रोकने की कोशिश करते हैं. वहीं, एक दूसरी कार की खिड़की से बाहर निकलकर कुछ लड़के महिलाओं पर कॉमेंट करते दिख रहे हैं.

 

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कम से कम चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस दूसरे आरोपियों की तलाश भी कर रही है.

 

प्राची जोशी नाम की एक सोशल मीडिया यूजर ने X पर ये वीडियो शेयर किया है. इस एक मिनट के वीडियो में दिख रहा है कि दो लड़कियां स्कूटी पर सवार हैं. उनके सामने एक काले रंग की महिंद्रा स्कॉर्पियो जा रही है. स्कॉर्पियो बार बार अपनी स्पीड कम करती है. फिर एक दूसरी कार, हुंडई निओस i20, दाईं ओर से तेजी से आती दिखाई देती है. दो आदमी सामने के दरवाजों पर बैठे हैं. उनका केवल एक पैर कार के अंदर है. सिर बाहर है. दोनों महिलाओं को अपशब्द बोलते हैं.

यह वीडियो एक महिला मित्र ने हल्द्वानी से भेजा है. उसने बताया-

आज रात मैं अपनी महिला मित्र के साथ फिल्म देखकर वापस आ रही थी. अचानक 10 पुरुषों से भरी दो कारों ने हमारा रास्ता रोकने की कोशिश की. यह घटना हल्द्वानी के सेक्रेड हार्ट स्कूल के पास मुखानी रोड पर हुई है. यह सब लगातार 25 मिनट तक होता रहा. काली स्कॉर्पियो कार (T0724UK4618C) हमसे आगे थी और उन्होंने अपनी कार के दरवाजे खोलकर हमें आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश की और सफेद i20 Nios (UK04AK1928) हमारे पीछे थी ताकि हम भाग न सकें. ऐसा पहली बार हुआ. लेकिन हम वहां से भाग निकले.”

पोस्ट में आगे उसी महिला के हवाले से लिखा है,

 

“दूसरी बार उन्होंने कार के सभी दरवाज़े खोलकर हमें पूरी तरह से रोक दिया. उसी समय वहां से एक स्कूटर सवार आदमी गया. वह आगे निकलने की कोशिश कर रहा था. तो उसके पीछे हमें भी भागने का मौका मिल गया. हम किसी तरह वहां से भागने में कामयाब रहे, लेकिन कुछ ही मिनटों के बाद उन्होंने फिर से वही करने की कोशिश की.”

प्राची जोशी ने उत्तराखंड पुलिस को टैग कर कड़ी कार्रवाई की मांग की. उन्होंने लिखा कि ये कहीं न कहीं हल्द्वानी में रहने वाली महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा मामला है.

 

पुलिस ने इस वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया. उत्तराखंड पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि महिला से FIR दर्ज करवा कर कार्रवाई की गई है. पुलिस ने बताया है कि दोनों कार जब्त कर ली गई है और कार सवारों को गिरफ्तार कर लिया गया.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!