IAS पटनायक से ईडी की लंबी पूछताछ, 94 लाख रुपए घर से हुए थे बरामद।

dehradun :  पाखरों रेंज से जुड़े मामले में ईडी के अधिकारियों  ने आईफएस अधिकारी सुशांत पटनायक से  लंबी पूछताछ की। पटनायक को ईडी ने तलब किया किया था। अधिकारियों ने उनसे उनके घर से मिले कैश और डॉलर के संबंध में पूछताछ की।

 

कुछ दिनों पहले  पाखरो रेंज घोटाले में आरोपित हरक सिंह रावत और उनके करीबियों के साथ-साथ कई अधिकारियों के घर छापे मारे थे। उत्तराखंड, दिल्ली, चंडीगढ़  में मारे गए छापों में ईडी ने करीब 1.10 करोड़ रुपये नकद, 10 लाख रुपये मूल्य के अमेरिकी डॉलर, 80 लाख रुपये के गहने के साथ प्रॉपर्टी से संबंधित दस्तावेज बरामद किए थे । इनमें से 94 लाख रुपये भारतीय मुद्रा और अमेरिकी डॉलर पटनायक के घर से बरामद हुए थे। पिछले दिनों ईडी ने सभी को बारी-बारी से कार्यालय में पेश होने के लिए कहा था। इस क्रम में पटनायक को बुधवार को बुलाया गया।

बता दें पटनायक बुधवार दोपहर करीब 12 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे। यहां उनसे कई घंटे कैश और डॉलर के संबंध में पूछताछ की गई। अब इस मामले बृहस्पतिवार को पूर्व वनमंत्री हरक सिंह रावत को ईडी के सामने पेश होना है। इससे पहले उनकी करीबी रही लक्ष्मी राणा को मंगलवार को बुलाया गया था लेकिन वह पेश नहीं हो सकी थी। राणा के लॉकर से भी ईडी ने 45 लाख रुपये जब्त किए थे। बता दें कि ईडी ने हरक सिंह रावत के पारिवारिक सदस्यों को भी पूछताछ के लिए तलब किया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!