उत्तराखंड में इन जिलों में येलो अलर्ट जारी,इस दिन होगी झमझम बारिश
उत्तराखंड : मानसून अब अपने आखरी पड़ाव में है और विदाई की तैयारी कर रहा है बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज थोड़ा ठंडा था बारिश न के बाबर हुई जिस वजह से गर्मी का पारा फिर से बढ़ गया। बीते दो दिनों से गर्मी ने लोगों को अच्छा खासा परेशान कर किया लेकिन मानसून जाने से पहले फिर करवट लेगा और एक बार फिर मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें 👉 दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा की भागने में मदद करने वाले इन चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 24 सितंबर तक प्रदेशभर के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम शुष्क होने के दो दिन बाद यानी कि 25-26 सितंबर को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले को छोड़कर अन्य सभी जिलों के कुछ हिस्सों में तेज गर्जन के साथ बारिश होने होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें 👉 देर रात पुलिस विभाग में हुए बंपर तबादले,देखें लिस्ट
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि, सितंबर में सामान्य तापमान दो से तीन डिग्री का इजाफा देखने को मिलता है, लेकिन उमसभरी गर्मी का मुख्य कारण मौसम के पैटर्न में हुआ बदलाव है। हालांकि, 25-26 सितंबर को होने वाली बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। खासकर पर्वतीय जिलों के तापमान पर असर पड़ेगा। वहीं, रविवार को भी चटक धूप खिलने की वजह से गर्मी ने जमकर परेशान किया। ऐसा ही हाल पंतनगर, मुक्तेश्वर और नई टिहरी का रहा। यहां भी दिन के साथ रात के सामान्य तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिली।