मसूरी में नौशाद अली, हसन अली चाय में थूक डाल कर बेच रहे थे, मुकदमा दर्ज

 

 

मसूरी : उत्तराखंड राज्य अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए विषय भर में प्रख्यात है यहां विश्व भर से लोग प्रकृति को महसूस करने उसकी सुंदरता को निहारने आते है प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर उत्तराखंड में ऐसी ही जगह है मसूरी जो राजधानी देहरादून से लगभग 35 किलोमीटर दूर होगी।

 

मसूरी को पहाडों की रानी भी कहा जाता है यहां देश विदेश से पर्यटक घूमने आते ह। लेकिन हाल ही में यहां कुछ ऐसा हुआ है जिस कारण देवभूमि की छवि धूमिल हो गई हैं। कुछ असामजिक तत्वों ने ऐसा काम किया है जो बेहद ही शर्मनाक है। आपको बता दें विशेष समुदाय के दो युवकों ने मसूरी में चाय बनाते समय उसमें थूक कर ग्राहकों को बेचा है।

जिसके बाद  आम जनता की सेहत से खिलवाड करने व अपमानजनक कार्य कर धार्मिक उन्माद फैलाकर माहौल खराब करने के सम्बन्ध में मसूरी पुलिस ने दो लोगो के खिलाफ कारवाही करते हुये विभिन धाराओं ने मुकदमा दर्ज किया है

मसूरी पुलिस ने बताया की देहरादून निवासी हिमाषु विष्ननोई पुत्र संजय विष्ननोई निवासी 310 अपर नेहरू ग्राम थाना रायपुर देहरादून

ने मसूरी कोतवाली में शिकायत कर बताया कि मसूरी लाईब्रेरी चौक (गांधी चौक) पर करीब 06.30 बजे सुबह पहुँच गया था। मसूरी लाईब्रेरी चौक पर काफी पर्यटक व्यू प्वाईंट पर खड़े थे। लाईब्रेरी चौक पर एक रेडी पर दो लड़के थे जो सभी को चाय मैगी, बन्द मक्खन आदि नाश्ता का सामान बनाकर बेच रहे थे। उसके द्वारा भी उनसे चाय पी थी और मैं वहीं पर स्ककर सुहाने मौसम, कोहरे एवं आस-पास के माहौल की वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी अपने स्मरण के लिए कर रहा था तो उसने देखा कि जो लड़का चाय बना रहा था वह चाय बनाने के बरतन में थूक रहा था और जब उसनें वीडियो बना रहा था तो उसने वीडियो में भी बरतन में थूकते हुए रिकार्ड किया गया था। उन्होने बताया कि उनको ऐसा घिनौना काम करने एवं आम जनता की सेहत से खिलवाड़ करने के सम्बन्ध में टोका गया तो वह दोनों चाय बेचने वालो ने उसके साथ गाली-गलौज कर उसको मारने की धमकी दी है। मसूरी पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा दोनो चाय बेचने नौशाद पुत्र शेर अली निवासी जमशेर कॉलोनी खतौली मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश व हसन अली पुत्र शेर अली निवासी गड्डी खाना किताबघर मसूरी देहरादून के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता बीएनएस 2023 की धारा 196(1) (बी), 274, 299,351,352 के तहत दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। उन्होने कहा कि दोनो आरोपियों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है जल्द दोनों पुलिस के गिरफ्तार में होंगे उन्होने कहा कि किसी को भी मसूरी में साम्प्रदायिक सौहार्द को खराब नहीं करने दिया जायेगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!