एनान अहमद की प्रेमिका अर्चना ने साजिशन कांस्टेबल से कि दोस्ती फिर दोस्ती तोड़ने के लिए मांगे 10 लाख रुपए।

हरीद्वार :  यहां एक पुलिस कांस्टेबल को इंटरनेट के माध्यम से महिला से दोस्ती करना पड़ा भारी।  बताया जा रहा है की 2017 में पुलिस कांस्टेबल की पहचान इंटरनेट के माध्यम से अर्चना नाम की महिला से हुई थी। पहचान इतनी गहरी हो गई थी कि कांस्टेबल ने महिला को अपनी बहन की शादी में आने तक का न्योता दे दिया था। लेकिन बाद में जैसे ही कांस्टेबल को पता चला की अर्चना  हिमांचल में धोखाधड़ी  के मामले में जेल जा चुकी है । जिसके बाद से कांस्टेबल ने अर्चना से दूरियां बनानी शुरू की तो महिला ने कांस्टेबल को ब्लैकमेल करना शुरू कर 10 लाख रुपए की मांग की। मांग पूरी न होने पर  झूठे मुकदमों में फसाने की धमकी भी दी। जिसके बाद कांस्टेबल ने न्यायालय को पत्र लिखा और कार्रवाई की मांग की।

जानकारी अनुसार  अजीतपुर थाना पुलभट्टा निवासी खेमेंद्र गंगवार पुत्र स्व: जमुना प्रसाद की दोस्ती  2017 में अर्चना सिंह पुत्र बलराम सिंह निवासी कटाई थाना लाल गंज जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश के साथ हुई थी। महिला ने खुद को आईसीआईसीआई बैंक की कर्मचारी बताया। धीरे धीरे दोनो  की पहचान गहरी होती चली गई और कांस्टेबल ने महिला को अपनी बहन की शादी में आने का न्योता दिया और  और फिर उसने महिला से विवाह का भी प्रस्ताव रखा

लेकिन 2021 में कांस्टेबल को पता चला की मार्च में  हिमाचल पुलिस ने अर्चना को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है । दरअसल अर्चना  अपने प्रेमी  एनान अहमद एवं अन्य साथियों के साथ हिमाचल प्रदेश में फर्जी डिग्री मार्कशीट और डिग्री बनाने के मामले में एक साल तक जेल में रही ।

अर्चना ने जिस व्यक्ति को कांस्टेबल से अपने पिता के रूप में परिचय करवाया था वह असल में अर्चना का मित्र था ।अर्चना ने अपने पूर्व में किए गए अपराधों से बचने के लिए कांस्टेबल से नजदीकियां बढ़ा रही थी ।

2022 में संज्ञान में आने के बाद कांस्टेबल ने अर्चना से किनारा कर लिया । जिसके कारण  सौरव और उसके अन्य साथियों ने  कांस्टेबल को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और उसे झूठे मुकदमों में फसाने की धमकी देने लगे और 10 लाख रुपए की मांग करने लगे ।

जिसके बाद कांस्टेबल ने उनके खिलाफ पुलिस में तहरीर दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की । जिसके बाद  कॉन्टेबल ने न्यायालय को पत्र लिखा , मामला संज्ञान के में आने के बाद नयालय ने अर्चना और उसके अन्य साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिया

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!