मौसम अपडेट कहीं होगी हल्की बारिश तो कहीं गिरेगी बर्फ
देहरादून : मानसून पूरी तरह से जा चुका है फिर भी उत्तराखंड में मौसम का मिजाज थोड़ा बदल रहा है। अभी भी प्रदेश के उच्च हिमालय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी देखी जा रही है जिस कारण आसपास के क्षेत्रों में ठिठुरन बढ़ गई है। आपको बता दें मौसम विभाग द्वारा जौलजीबी में 8.5 तथा जानकी चट्टी में 7.5 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई है ।
इधर मैदानी इलाकों में सूरज की तपिश कम होने से ठंडक महसूस की जा रही है। बहरहाल उत्तराखंड में पहाड़ों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक आंशिक बादल छा रहे हैं। वहीं बुधवार को पिथौरागढ़ तथा बागेश्वर इन दो जिलों में आज छुटपुट जगह पर बरसात होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है एवं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी ने होने की आशंका है