देवभूमि में देह व्यापार, होटल की आड़ में चल रहा खेल
देहरादून : देवभूमि बदमाशों का अड्डा तो बन ही गई है अब रही सही कसर देहव्यापार वाले पूरा कर रहे है। यह शर्मनाक कृत्य और कहीं नहीं राज्य की राजधानी में घटित हो रहा था जहां सीएम आवास से लेकर विधायक आवास तमाम आला अधिकारी आईएएस पीसीएस आईपीएस निवास करते है वहां ऐसे अपराधी बेखौफ होकर इस अनैतिक और शर्मनाक कार्यों को अंजाम दे रहे है।
आपको बता दें बीती रात उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के दून यूनिवर्सिटी रोड पर एक होटल में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, एसओजी और नेहरू कॉलोनी पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मार कर होटल की आड़ में चल रहे देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया। ओर मौके से देहव्यापार के धंधे में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया तीनों अपराधी दूसरे राज्य के थे और जिन युवतियों को पुलिस ने रेस्क्यू किया है वे भी अलग अलग राज्यों से है। मौके से पुलिस ने 4 युवतियों को रेस्क्यू किया है। जानकारी अनुसार आरोपी युवतियों को अच्छी नौकरी और अच्छी तनख्वाह का लालच देकर देह व्यापार में धकेलते थे. साथ ही मुख्य आरोपी द्वारा वेबसाइट बनाकर और व्हाट्सएप के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क किया जाता था. मुख्य आरोपी पहले में भी देह व्यापार के अपराध में नोएडा से दो बार जेल जा चुका है.
आपको बता दें जब एसएसपी को नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में होटल की आड़ में देह व्यापार संचालित किए जाने की सूचना मिली तो वह तुरंत कार्यवाही करते हुए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट,एसओजी और नेहरू कॉलोनी पुलिस टीम छपे मारने के निर्देश दिए जिसके बाद टीम ने बीती रात दून यूनिवर्सिटी रोड पर स्थित एक होटल पर छापेमारी की. साथ ही टीम ने मुख्य आरोपी संजू शाही, निवासी जिला बदरिया नेपाल, ब्रोकर आकाश गुप्ता निवासी धौलपुर राजस्थान और मोहम्मद अजकान उर्फ मोहम्मद सलमान निवासी रायबरेली को गिरफ्तार किया.
ओर पूलिस ने जिन युवतियों को होटल से रेस्क्यू किया उनको अलग-अलग राज्यों हरियाणा, उत्तर प्रदेश,पश्चिम बंगाल त्रिपुरा की 4 युवतियों को नोकरी के लालच में यहां बुलाया गया था .आरोपियों से पुलिस टीम द्वारा आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई. एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि मुख्य आरोपी संजू शाही ने बताया कि वह नोएडा में देह व्यापार के अपराध में दो बार पहले जेल जा चुका है. अलग-अलग राज्यों की महिलाओं को नौकरी और अच्छी तनख्वाह का लालच देकर यहां होटल में लाया गया था और देह व्यापार के लिए वेबसाइट पर फोन व मोबाइल के माध्यमों से ग्राहकों को संपर्क करते थे.
साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना नेहरू कॉलोनी पर अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धारा 3,4,5,6,7 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. वहीं पीड़ित महिलाओं को नियम अनुसार सहायता प्रदान की जाएगी. फरार दो आरोपी होटल मालिक दीपक निवासी नई दिल्ली और ब्रोकर शोएब की तलाश की जा रही है.