नाबालिग से दुषकर्म और प्रसव के दौरान मौत के मामले में पूर्व प्रधान समेत आठ लोगों पर मुकदमा
देहरादून : जानकारी अनुसार वर्ष 2023 में सहसपुर थाना क्षेत्र की एक नाबालिग बिना बताए घर से कहीं चली गई थी। जिसके बाद उसके घर वालों ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी।
अब बीती 29 अक्तूबर को नाबालिग के परिजनों ने एक युवक और उसके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। दी तहरीर में थाना क्षेत्र की महिला ने बताया कि उनकी नाबालिग पोती को शंकरपुर निवासी एक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। उसने पोती के साथ दुष्कर्म किया और फिर शादी कर ली। युवक ने कुटरचित आधार कार्ड भी बनवा दिया। इसके बाद पोती गर्भवती हो गई। 24 सितंबर को प्रसव के दौरान उनकी मौत हो गई।
महिला ने बताया कि उसकी पोती की मौत के बाद युवक और उसका परिवार उनके साथ गाली-गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी भी दी। जिसके बाद महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि पूरे षडयंत्र में युवक के माता-पिता, दो भाई, बेटी, पूर्व प्रधान और एक अन्य व्यक्ति शामिल है। थाना प्रभारी मुकेश त्यागी ने बताया कि तहरीर आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।