नशेड़ी को किया घर में बंद, उसने लगा दी आग 11 लोग झुलसे, हालत गंभीर

बागेश्वर : जनपद बागेश्वर के गरुड़ क्षेत्र में स्थित रणकुणी  गांव में  पड़ोसियों का आपसी विवाद हो गया जिसमें से एक पड़ोसी नशे में धुत दूसरे पड़ोसी के साथ गाली गलौज और मारपीट करने लगा। विवाद इतना बढ़ गया की अग्निकांड हो गया और इसमें आरोपी समेत 10 लोग झुलस गए, बहराल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। राजस्व पुलिस ने आरोपी ले खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।

दरअसल मंगलवार की रात को रणकुणी गांव में लोग दीप जलाकर धनतेरस का त्योहार मना रहे थे. तभी गांव निवासी कुंदन नाथ जो की नशे में धुत था का अपने पड़ोस में रहने वाले नारायण गिरि के पुत्र जीवन गिरि से विवाद हो गया. गैस वाहन चलाने वाले कुंदन नशे की हालत में उनके साथ गाली गलौज और मारपीट करने लगा. इसी दौरान नारायण गिरि और उसके परिवार के लोगों ने कुंदन को अपने मकान के नीचे वाले कमरे में बंद कर दिया. कुंदन ने घर के भीतर का कुंडा लगा दिया और वहां रखे रसोई गैस सिलेंडर का रेगुलेटर खोल आग लगा दी.

आग लगने से जहां घर के 10 सदस्य झुलस गए तो वहीं आग लगने वाला आरोपी भी घटना में झुलस गया. सभी का इलाज चल रहा है. घटना में मकान मालिक को भी भारी नुकसान पहुंचा है. घर के सामान जलकर पूरी तरह से खाक हो चुके हैं. बुधवार को तहसीलदार निशा रानी, नायब तहसीलदार प्राची बहुगुणा, पटवारी कुंदन मेहता और एसओ प्रताप सिंह नगरकोटी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इसी दौरान नारायण गिरि की पुत्री ज्योति गोस्वामी ने आरोपी कुंदन नाथ के खिलाफ तहरीर दी. राजस्व पुलिस ने पूरे मामले में धारा 109, 115, 131, 326, 339, 352 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया है.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!