दीवाली के बाद लगा बड़ा झटका, LPG सिलेंडर हुआ इतना महंगा

दिवाली के बाद नए महीने के साथ ही  देशवासियों एक बड़े तोहफे से झटका लगा है। Lpg गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी हुई है आपको बता दें ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है.

बढ़ी हुई नई दरें नवंबर महीने की पहली तारीख से ही लागू हो गई हैं। OMCs के द्वारा कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर को महंगा कर दिया गया  है। साथ ही जेट फ्यूल की कीमतों में भी इजाफा किया गया है।

आपको बता दें पिछले तीन महीने से लगातार ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा कमर्शियल LPG सिलेंडर का दाम बढ़ाया गया है। विगत 1 अक्टूबर को भी 48.50 रुपए दाम बढ़ाए थे. इससे पहले अगस्त और सितंबर महीने में भी कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। अब  जेट फ्यूल के रेट्स में बढ़ोतरी हुई है जिससे  ग्राहकों को हवाई सफर महंगा पड़ सकता है।

देश में 1 नवंबर से कमर्शियल LPG सिलेंडर के भाव बढ़ गए हैं. क्योंकि HPCL, BPCL और IOCL ने शुक्रवार को सिलेंडर की कीमतों में 62 रुपए का इजाफा किया है. हालांकि, रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की नई दरें आज शुक्रवार से ही लागू हो गई हैं. 19 किलोग्राम वाला LPG सिलेंडर चारों मेट्रो सिटीज में सबसे महंगा चेन्नई में मिल रहा है, जबकि सबसे सस्ता मुंबई में है.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!