आईएसबीटी देहरादून में छाया अंधकार, सुरक्षा की भी खुली पोल
देहरादून : बीते कुछ महीने पहले आईएसबीटी देहरादून बस अड्डे से जघन्य अपराध की घटना सामने आई थी, जिसमें एक नाबालिक के साथ बस ड्राइवर समेत 4 लोगों ने दुष्कर्म किया था। जिसके बाद पूरा प्रदेश रोष में आ गया था। हालांकि पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया था। लेकिन इस विभत्स घटना के बाद भी आईएसबीटी की तस्वीर जस की तस है मानो प्रशासन आंख मूंद कर जानबुझ कर बैठा हुआ है आपको बता आईएसबीटी मुख्य अंतरराज्यीय बस डिपो है। यहां से हर रोज हजारों की संख्या में लोग यात्रा करते हैं। बावजूद इसके यहां पर अव्यवस्थाएं फैली हुई हैं। परिसर में सुरक्षा के भी खास इंतजाम नहीं हैं। ऐसे में यह यात्रियों के लिए परेशानी बन सकता है। रात्रि के समय आईएसबीटी बस अड्डा कम शराबियों का अड्डा ज्यादा बन जाता है क्योंकि आईएसबीटी के विश्राम ग्रह के सामने कतार में खड़ी बसों के आगे-पीछे अंधेरा पसरा हुआ था। यहां पर जगह-जगह शराब की बोतलें बिखरी पड़ी मिली।
आईएसबीटी में जगह-जगह पसरा अंधेरा यात्रियों को चिंता में डाल रहा है। यहां पर सुरक्षा और रोशनी के पुख्ता इंतजाम को लेकर बीते दिनों विधायक विनोद चमोली ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे। बावजूद इसके इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
आईएसबीटी परिसर की सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश दिए जा चुके हैं। उनकी ओर से बीते दिनों परिसर का निरीक्षण किया गया था। यात्रियों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। इस संबंध में ग्रामीण और देहरादून डिपो के केंद्र प्रभारियों को सुबह-शाम निरीक्षण करते रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं। -पवन मेहरा, महाप्रबंधक संचालन, उत्तराखंड परिवहन निगम